- मंडी में दो सांड़ की भिड़ंत में चपेट में आया बुजुर्ग पल्लेदार

- हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

LUCKNOW :

विकासनगर टेढ़ी पुलिया सब्जी मंडी के पास दो सांड़ की लड़ाई में एक बुजुर्ग पल्लेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पल्लेदार पर गिरा सांड

विकासनगर के सबौली गांव निवासी राम औतार रावत उर्फ कल्लू (60) कुर्सी रोड स्थित टेढ़ी पुलिया सब्जी मंडी में पल्लेदारी का काम करते थे। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वह सब्जी मंडी गये थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राम औतार वहां एक गेस्ट हाउस के पास बैठे थे, तभी दो सांड आपस में भिड़ गए और एक सांड उनके ऊपर आकर गिर गया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

रास्ते में ही तोड़ा दम

स्थानीय लोग घायल राम औतार को पास के एक निजी नर्सिग होम में ले गए। जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। ट्रॉमा ले जाते समय बीच रास्ते में ही राम औतार ने दम तोड़ दिया। मृतक के पांच लड़के सुनील कुमार रावत, निर्मल, दयाशंकर, रामशंकर, परवेश मजदूरी करते हैं। विकासनगर इंस्पेक्टर सचिन कुमार गुप्ता ने बताया मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है।

पहले भी हो चुकी है मौत

पिछले वर्ष 27 अगस्त को गुडंबा के बहादुरपुर निवासी अखिलेश तिवारी (45) पैथोलॉजी से लौटते समय कुर्सी रोड स्थित महावीर इंटर कॉलेज के सामने सड़क पर लड़ रहे दो सांडों की चपेट में आ गए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

आए दिन होते हैं एक्सीडेंट

कुर्सी रोड और रिंग रोड के आस-पास हर समय आवारा जानवर बड़ी संख्या में घूमते रहते हैं। जिनके चलते आए दिन एक्सीडेंट होते हैं। इसके बाद भी इन एरिया में आवारा जानवरों को पकड़ने का अभियान नहीं चलाया जाता है।