RANCHI: शहरी समृद्धि महोत्सव के तहत तीन दिवसीय स्ट्रीट फूड फेस्टिवल शुक्रवार से मोरहाबादी ग्राउंड में शुरू हो रहा है। इस दौरान देसी फूड के साथ ही लोग कई तरह के कल्चरल प्रोग्राम का भी आनंद उठा सकेंगे। रांची नगर निगम के डीएमसी संजय कुमार ने बताया कि फेस्टिवल का उद्घाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह करेंगे। उन्होंने बताया कि पहली बार राजधनी में स्ट्रीट फूड वेंडरों को एक मंच दिया जा रहा है, जहां वे अपने लजीज फूड से राजधनीवासियों का दिल जीतेंगे। वहीं मेले में 80 स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं, जिसमें आधे स्टॉल स्ट्रीट वेंडरों के लिए रिजर्व होंगे।

एनयूएलएम के तहत मिलेगा जॉब

मेले में एनयूएलएम योजना के तहत लाभुकों, सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की ट्रेनिंग पूरा करने वालों को जॉब भी उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं बैंकों के लगाए जा रहे स्टॉल में लोन की जानकारी दी जाएगी। ताकि वे लोन लेकर अपना कारोबार शुरू कर सकें। इसके अलावा डीएमसी ने बताया कि वैसे वेंडर्स जिनके पास घर नहीं है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्टिकल-1, वर्टिकल-3 व वर्टिकल-4 की पात्रता रखने वालों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा सरकार की ओर से चल रही सभी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।