घरों और स्कूलों से बाहर आये लोग

दक्षिणी मेक्सिको में शुक्रवार को 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया और इसके झटके पड़ोसी ग्वाटेमाला में भी महसूस किए गए। भूकंप के कारण स्थानीय लोग इमारतों और स्कूलों से बाहर निकल आए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार तटीय शहर ट्रेस पिकोस के पूर्व में 11 किलोमीटर दूर चियापास राज्य में गुरुवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1.49 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसका केंद्र 97 किलोमीटर गहराई में था।

जान माल का नुकसान नहीं

मेक्सिको के नागरिक सुरक्षा समन्वयक लुइस फेलिप पूंट ने बताया कि राज्य और निगम अधिकारियों से जान माल की किसी हानि की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। चियापास में भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया और राज्य की राजधानी टक्स्टला गुटियरेज में इमारतों और स्कूलों को खाली कराया गया। यूएसजीएस ने शुरुआत में इस भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई थी। उसने भूकंप संबंधी अन्य जानकारियों में भी सुधार किया है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk