-कक्षा छह के छात्र के बाबा ने आरोप लगाकर की शिकायत

-अफसर बोले, शैतानी करने पर बच्चे को डराया, पीटा नहीं

बरेली : विशारतगंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के जूनियर हाईस्कूल के एक गुरु जी ने कक्षा छह के छात्र पर फ्राईडे को हॉकी से पीट दिया। छात्र के बाबा की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई है।

दोपहर का मामला

इस्माइलपुर गांव निवासी मोहन लाल का पुत्र विशाल गांव के ही जूनियर हाईस्कूल में कक्षा छह का छात्र है। उसके पिता राजू नोएडा में रहकर मजदूरी करते हैं। वह गांव में बाबा व मां बीना के साथ रहता है। उसके बाबा ने बताया कि दिन में 11:45 बजे विशाल टीचर से पूछकर टॉयलेट जा रहा था, उसी समय वहां खड़े अध्यापक राजीव ने उससे पूछा कि किससे पूछकर जा रहे हो, उसने बताया कि मैडम से पूछकर जा रहा हूं। आरोप है कि इसी को लेकर राजीव ने उनके पोते को हॉकी से पीटा, जिससे उसके दाहिने पैर व शरीर में चोट आई है। मामले में शिक्षक राजीव ने बताया कि उनके पास निसोई न्याय पंचायत से सूचना आयी थी कि बच्चों की ड्रेस के जूते आये हुए हैं वे उन्हें लेने अपनी कार से जा रहे थे। उसी उक्त बालक उनकी कार में पीछे लटकने लगा। उन्होंने उसे डराने के लिए एक छोटा सा डंडा उसकी ओर फेंका, जो उसके लग गया। हॉकी से पीटने की बात निराधार है। वहीं, बीएसए तनुजा त्रिपाठी ने बताया कि बच्चा शैतानी कर रहा था। जिस पर टीचर ने छोटे से डंडे से डराने का प्रयास किया। सूचना पर उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। बच्चे के पीटने जैसा कोई मामला नहीं था।