वाशिंगटन (आईएएनएस)। अमेरिका में उटाह विश्वविद्यालय की एक छात्रा को परिसर में ही गोली मार दी गई और संदिग्ध को अभी भी पुलिस नहीं पकड़ पाई है। यह दर्दनाक घटना सोमवार की रात लगभग 9 बजे उस वक्त घटी, जब यूनिवर्सिटी के परिसर में कई छात्रों ने एक पुरुष संदिग्ध व्यक्ति को छात्रा से बहस करते हुए देखा था। अन्य छत्रों ने बताया कि संदिग्ध के पास हथियार था और काफी देर तक हुई बहस के बाद उसने  छात्रा पर गोली चला दी। सोमवार की रात लगभग 11.50 तक, परिसर को पुलिस द्वारा सुरक्षित घोषित कर दिया गया लेकिन संदिग्ध, जिसे 37 वर्षीय मेलविन रोवलैंड के रूप में पहचाना गया है, वो मौके से फरार हो गया।

फरार संदिग्ध पर पहले से केस दर्ज

विश्वविद्यालय ने आधी रात को ट्वीट किया, 'एक छात्र की मौत हो गई है और सुबह और शाम की सभी क्लासेज मंगलवार को रद्द रहेंगी।स्थानीय साल्ट लेक सिटी ट्रिब्यून अखबार ने बताया कि जब पुलिस पहुंची, तो उन्होंने छात्रा के शरीर को मेडिकल टावरों के पास एक कार के अंदर पाया और उनका मानना ​​था कि छात्रा पहले रोवलैंड के साथ रिलेशनशिप में थी। बता दें कि मेलविन रोवलैंड पर लड़की के साथ दुर्व्यवहार और 2004 में एक नाबालिक को इंटरनेट के जरिये लुभाने के मामले में दोषी पाया गया था।

पूछताछ के दौरान पत्रकार खाशोग्गी की मौत को स्वीकार कर सकता है सऊदी अरब

लापता पत्रकार जमाल खाशोग्गी के मामले में सऊदी अरब के राजा ने तुर्किश राष्ट्रपति से की बात

International News inextlive from World News Desk