-संस्कृत यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष शिवमणि उपाध्याय के खिलाफ लिया गया एक्शन

-निर्वाचन की अर्हता पूरी न रखने के कारण हुई कार्रवाई

VARANASI:

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने शिवमणि उपाध्याय को छात्रसंघ अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया है। उन पर निर्वाचन की अर्हता न पूरी करने का आरोप है। वहीं अनुशासनहीनता के आरोप में पांच स्टूडेंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का डिसीजन भी लिया गया है। बता दें कि छात्रसंघ अध्यक्ष पद के निकटतम प्रतिद्वंदी पंकज कुमार पांडेय ने छात्रसंघ अध्यक्ष का पर्चा अवैध घोषित करने के बाद वैध किए जाने का विरोध किया था। इस मामले में उन्होंने शिकायत निवारण प्रकोष्ठ को प्रत्यावेदन भी दिए थे। इसमें छात्रसंघ अध्यक्ष पर नकल में पकड़े जाने का आरोप लगाया गया था। इतना ही नहीं इसके आधार पर छात्रसंघ अध्यक्ष को हटाने के लिए पंकज के समर्थक पिछले चार दिनों से सेंट्रल ऑफिस के पास अनशन व प्रदर्शन कर रहे थे। इसे देखते हुए सोमवार की देर शाम छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो। रमेश कुमार कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की मीटिंग हुई। इसमें विधिक राय के आधार पर छात्रसंघ अध्यक्ष शिवमणि उपाध्याय को पद से तत्काल हटाने का डिसीजन लिया गया।

अभद्र व्यवहार पर दर्ज FIR

वहीं दूसरी ओर हटाने की मांग करने वाले पांच छात्रों पर विधिक कार्रवाई का भी डिसीजन लिया गया। पंकज कुमार पांडेय, गणेश गिरी, रेवती रमण त्रिपाठी, जगदम्बा मिश्र व व्यास मिश्र पर गत दिनों शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। साथ ही इन पर रजिस्ट्रार ऑफिस में तोड़फोड़ का भी आरोप है। सेल ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। उधर छात्रसंघ अध्यक्ष को बर्खास्त करने व दूसरे गुट के पांच छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के डिसीजन से कैंपस में तनाव व्याप्त है। इसे देखते हुए पुलिस बल को बुला लिया गया है। वहीं देर रात तक छात्र नारेबाजी करते रहे।