RANCHI: गुरुवार को वेटनरी कॉलेज कैंपस में कार पार्किंग को लेकर कॉलेज के ही स्टूडेंट्स के बीच तकरार हो गई। मामला जब डीन के पास पहुंचा और वह सुलझा ही रहे थे तो किसी ने यह खबर वायरल कर दी कि कैंपस में जूनियर छात्र के साथ रैंगिंग की जा रही है। रैंगिंग की बात सुनकर वहां छात्र जमा हो गए और हंगामा करने लगे। छात्रों के हंगामे की सूचना पाकर कांके थाना पुलिस वहां पहुंची, तबतक छात्र ने कहा कि उसे चोट लगी है। उसे नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उसे कोई चोट नहीं लगी है। प्रशांत दिव्यांग है.कांके थानेदार राजीव रंजन का कहना है कि इस संबंध में स्टूडेंट की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, प्रशांत कुमार नामक एक छात्र तीन दिन पूर्व ही कॉलेज आया है। वह कॉलेज में कार लेकर आया था। इसी बीच सीनियर छात्रों ने उसे रोक दिया और कार अप्रूवल पास मांगने लगे। इस पर जब प्रशांत ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई।