-जारी हुआ यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट

-73.69 परसेंट रहा हाईस्कूल, जबकि 67 परसेंट रहा इंटरमीडिएट का रिजल्ट

GORAKHPUR: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट रविवार को डिक्लेयर हुआ। इसमें शहर के होनहारों ने कामयाबी का परचम लहराया। हाईस्कूल के साथ ही इंटरमीडिएट में भी होनहारों ने कामयाबी के झंडे बुलंद किए। हाईस्कूल में 92.17 फीसदी मा‌र्क्स के साथ एमजी इंटर कॉलेज के अनुपम सिंह जिला टॉपर बने, जबकि इंटरमीडिएट में एमएसआई इंटर कॉलेज के अमन मौर्या 90 फीसदी मा‌र्क्स के साथ टॉप हुए।

हाईस्कूल में 73.69 फीसदी पास

यूपी बोर्ड के एग्जाम में गोरखपुर के स्टूडेंट्स ने जलवा बिखेरा। सिटी में हाईस्कूल का पासिंग परसेंटेज 73.69 रहा, जबकि इंटरमीडिएट में 67.61 परसेंट कामयाबी हासिल की। गोरखपुर से यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में टोटल 75032 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे, इसमें 66448 स्टूडेंट्स एग्जाम में अपीयर हुए, जिसमें 44925 ने कामयाबी हासिल की। इसमें 20677 ब्वॉयज, जबकि 24248 ग‌र्ल्स कामयाब रहीं।

स्कूल्स की भी रही अच्छी परफॉर्मेस

सीबीएसई और आईसीएसई की तरह यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स भी 90 परसेंट का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे हैं। सीबीएसई और आईसीएसई के मुकाबले टफ माने जाने वाले यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स ने नकल विहीन एग्जाम में बड़ी कामयाबी हासिल की। एमएसआई इंटर कॉलेज, कार्मल ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, जुबिली इंटर कॉलेज, एमजी इंटर कॉलेज, एमपी इंटर कॉलेज, एडी इंटर कॉलेज, इमामबाड़ा मुस्लिम ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, विमल इंटर कॉलेज, विमल मॉनटेसरी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, नवल्स नेशनल एकेडमी के साथ सिटी के शहर के ज्यादातर स्कूल्स के स्टूडेंट्स की परफॉर्मेस काफी अच्छी रही।

स्टैटिस्टिक-

इंटरमीडिएट

टोटल रजिस्टर्ड - 75032

मेल रजिस्टर्ड - 38338

फीमेल रजिस्टर्ड - 35694

टोटल अपीयर्ड - 66448

मेल अपीयर्ड - 33743

फीमेल अपीयर्ड - 32705

टोटल पास्ड - 44925

मेल पास्ड - 20677

फीमेल पास्ड - 24248

ाईस्कूल -

टोटल रजिस्टर्ड - 90117

मेल रजिस्टर्ड - 49088

फीमेल रजिस्टर्ड - 41029

टोटल अपीयर्ड - 78180

मेल अपीयर्ड - 41256

फीमेल अपीयर्ड - 36924

टोटल पास्ड - 57608

मेल पास्ड - 29215

फीमेल पास्ड - 28393