PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वर्ष 2019 की इंटर की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का पंजीयन कार्ड एवं परीक्षा फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं। यह काम 19 तक पूरा हो जाएगा। अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि उसके बाद 20 सितंबर से स्कूल-कॉलेजों के प्राचार्य बोर्ड की वेबसाइट से पंजीयन कार्ड एवं परीक्षा फॉर्म पर मुहर लगाकर छात्रों को मुहैया कराएंगे। छात्र परीक्षा फॉर्म भरकर 24 तक स्कूलों में जमा करेंगे। परीक्षार्थियों द्वारा भरे गए परीक्षा फॉर्म को स्कूल-कॉलेजों के प्राचार्य 25 से एक अक्टूबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। परीक्षा फॉर्म भरने का शुल्क 1220 रुपए रखा गया है। जबकि व्यावसायिक कोर्स के लिए शुल्क 1570 रुपए है। बोर्ड अध्यक्ष के अुनसार सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी ही इंटर की मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। जो छात्र सेंटअप परीक्षा में ही असफल हो जाएंगे, वे मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।