-- फ्राईडे को एक दर्जन से ज्यादा सबस्टेशन रहे, लाखों की आबादी पॉवर क्राइसिस से जूझे

-- सुबह से शाम तक रिंग रोड कृष्णा नगर सबस्टेशन के लोग बिजली संकट का सामना करना पड़ा

KANPUR: फ्राईडे को भी कानपुराइट्स को जबरदस्त बिजली संकट से जूझना पड़ा। रिंग रोड कृष्णा नगर में आग लगने से दिन भर एक लाख की आबादी को पॉवर क्राइसिस से जूझना पड़ा। वहीं बिजली संकट के विरोध जताने केस्को मुख्यालय गए कांग्रेसियों और ऑफिसर्स के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई। उनके बीच टकराव होता बचा।

चिडियाघर सबस्टेशन का 5एमवीए का पॉवर ट्रांसफॉर्मर सुबह 4.50 बजे ठप हो गया। इसे चालू करने में केस्को को करीब 3 घंटे लग गए। वहीं चमनगंज व चीना पार्क सबस्टेशन भी सुबह 7 बजे करीब ठप हो गए। बंगाली मोहाल सहित हजारों घरों की बिजली जबरदस्त गर्मी के बीच दोपहर में घंटों गुल रही। इससे पहले थर्सडे की आधी रात एचएएल फीडर ठप होने से अंधेरा छा गया। दो घंटे बाद एरिया रोशन हो सका.वहीं फ्राईडे की सुबह 8 बजे करीब रिंग रोड कृष्णा नगर सबस्टेशन में जम्फर कटने के कारण आग लगने से सबस्टेशन ठप हो गया। फॉल्ट सही करने के शटडाउन लिए जाने से दोपहर तक पोखरपुर सबस्टेशन भी ठप रहा। वहीं रिंग रोड कृष्णा नगर की पॉवर सप्लाई शाम 7 बजे करीब पॉवर सप्लाई नॉर्मल हो सकी। इस बीच पटेल नगर, शिवकटरा, लालबंगला, रामादेवी आदि मोहल्ले के लोगों को जबरदस्त पॉवर क्राइसिस से जूझना पड़ा। आरटीओ, रतनपुर, बी ब्लाक पनकी, शास्त्री नगर, गुमटी आदि सबस्टेशन भी घंटों ठप रहे।

बॉक्स

टकराव होते बचा

बिजली संकट के विरोध और ईद पर लगातार बिजली देने को लेकर फ्राईडे को कांग्रेस के नेता केस्को मुख्यालय पहुंचे। केस्को एमडी के न होने पर डायरेक्टर आरएस यादव को ज्ञापन देने लगे। इस बीच तीखा विवाद हो गया। कांग्रेस नेताओं ने डायरेक्टर पर अभद्रता, धमकियां और केस्को मेन गेट बन्द कराने का आरोप लगाया। इस बीच विवाद की जानकारी पाकर काफी संख्या में कांग्रेसी केस्को मुख्यालय पहुंचने लगे। इधर बवाल की जानकारी पाकर केस्को एमडी सौम्या अग्रवाल मौके पर पहुंच गई। उन्होंने ज्ञापन लेने के साथ घटना की जांच कराने का भरोसा दिलाया। तब कांग्रेसी वापस लौटे।