क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: स्मार्टफोन को हाथ ना लगाना, एसएस डोरंडा ग‌र्ल्स हाई स्कूल की छात्रा अदिति कुमारी सहाय को टॉपर बना गया. जैक 10वीं की परीक्षा में अदिति कुमारी सहाय ने 483 मा‌र्क्स हासिल किया है. 96.6 परसेंट मा‌र्क्स लाकर वह रांची टॉपर रहीं. अदिति कहतीं हैं स्मार्टफोन से दूरी उनकी सफलता का राज है. उन्होंने दसवीं तक स्मार्टफोन को हाथ नहीं लगाया. परीक्षा के दो महीने पहले से रोज आठ घंटे पढ़ाई करती थी. अदिति के पिता कृष्णानंद सहाय हाईकोर्ट में वकील हैं और माता अंजू सहाय गृहिणी हैं. इसके अलावा अदिति ने अपनी पढ़ाई के दौरान कभी किसी ट्यूशन या कोचिंग का सहारा नहीं लिया. पिता और बड़ी बहन प्राची सहाय ही उन्हें पढ़ाया करती थीं. 10वीं के बाद आगे के लक्ष्य के बारे में पूछने पर अदिति ने बताया कि उन्हें खगोलविद् बनाना है. जब आठवीं कक्षा में थीं. तभी से उन्हें खगोलशास्त्र में रुचि जगी थी. तब से वह ग्रहों की दशा, दिशा और ब्रह्मांड को समझना चाहतीं हैं. अदिति ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों के साथ-साथ दोस्तों को दिया. उन्होंने यह भी कहा, यंग जेनरेशन को स्मार्टफोन से दूर रहना चाहिए. इसमें समय की काफी बर्बादी होती है.