एक दिन डॉक्टर के पास से लौटते हुए लीना कार चला रही थी और पास में उसके पिताजी बैठे थे। रास्ते में अचानक भयंकर तूफान शुरू हो गया। लीना ने पिता से पूछा, क्या किया जाए, कुछ देर के लिए कार रोक लेते हैं। मगर पिता ने जवाब दिया, कार चलाती रहो। लीना ने ऐसा ही किया। तूफान में कार चलाना बहुत मुश्किल हो रहा था और तूफान भी अपना विकराल रूप लेता जा रहा था।

लीना ने फिर पिता से पूछा, अब मैं क्या करूं? उसके पापा ने फिर कहा, कार चलाती रहो। थोड़ा आगे जाने पर लीना ने देखा की रास्ते में कई गाड़ियां तूफान की वजह से रुकी हुई थीं। लीना ने फिर अपने पिता से कहा, मुझे नहीं लगता इस तूफान में ड्राइव करना सही रहेगा। मुझे कुछ दिख भी नहीं रहा है। बिना देखे मैं कैसे ड्राइव करूं। उसके पिता ने फिर कहा, कार रोकना नहीं। बस अपने ड्राइविंग सेंस का इस्तेमाल करते हुए कार चलाती रहो। अब तूफान बहुत ही भयंकर रूप ले चुका था, मगर लीना ने कार चलाना नहीं रोका और अचानक ही उसने देखा कि कुछ साफ दिखने लगा है। कुछ किलोमीटर आगे जाने के बाद लीना ने देखा कि तूफान थम गया और सूरज निकल आया है।

अब उसके पिता ने कहा, अब तुम कार रोक सकती हो और बाहर आ सकती हो। लीना ने पूछा, मगर अब क्यों? पिता ने कहा, जब तुम बाहर आओगी तो देखोगी कि जो रास्ते में रुक गए थे, वे अभी भी तूफान में फंसे हुए हैं। चूंकि तुमने कार चलाने का प्रयास नहीं छोड़ा, इसलिए तुम तूफान के बाहर हो।

मंजिल की तरफ बढ़ते रहें

सक्सेस मंत्र: मुश्किलों में रुकें नहीं संभलकर आगे बढ़ते रहें,इस कहानी से लें प्रेरणा

फ्रेंड्स जिंदगी में भी कई बार बड़े खतरनाक तूफान आते हैं। लगता है जिंदगी में अब कुछ नहीं बचा है। चारों तरफ सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा होता है। ऐसे में कुछ लोग घबराकर हिम्मत छोड़ देते हैं और हालात के शिकार बन जाते हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो तूफानों से जूझते हैं, गिरते हैं, संभलते हैं और आगे निकलते हैं। हमें भी तूफान से बिना घबराए अपने कदम अपनी मंजिल की तरफ बढ़ाते रहना है और तूफान से आगे निकलना है।

काम की बात

सक्सेस मंत्र: मुश्किलों में रुकें नहीं संभलकर आगे बढ़ते रहें,इस कहानी से लें प्रेरणा

1. कठिन समय में भी कोशिश नहीं छोडऩी चाहिए। आत्मविश्वास से उठाया गया कदम मंजिल तक जरूर पहुंचता है।

2. जब आगे कोई रास्ता दिखाई न दे तो अपने तजुर्बे और समझदारी के साथ कदम आगे बढ़ाएं।

वाकई आप जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स

सफलता के लिए गांठ बांध लें यह एक बात, वरना जिंदगी भर पड़ेगा पछताना

 

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk