-एडीजी एसआईटी के निरीक्षण में पुलिस की पोल खुली

-फजलगंज थाने में सब दुरुस्त मिला, बिधनू में हुई किरकिरी

KANPUR :

शहर के थानों में किस तरह कामकाज में हीलाहवाली की जा रही है। इसकी पोल गुरुवार को एडीजी एसआईटी महेंद्र मोदी के निरीक्षण में खुल गई। उन्होंने थाने में रजिस्टर देखा तो पता चला कि पुलिस ने पैतीस साल पुराने मुकदमे में एक अधेड़ की हिस्ट्रीशीट खोल दी। इसके अलावा न तो थाने में कोई भी रजिस्टर अपडेट था और न ही विवेचना ठीक तरीके से की जा रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने थानेदार से लेकर आला अफसरों की क्लास लगाई।

एडीजी एसआईटी को फजलगंज और महाराजपुर थाने का निरीक्षण करने आए थे। वो पहले फजलगंज थाने गए। जहां उन्हें सलामी दी गई। वो दो घंटे तक थाने में रहे, लेकिन वो कोई खामी नहीं पकड़ गए। जिसके बाद वो महाराजपुर थाने जा रहे थे, लेकिन बिधनू थाने पहुंच गए। एडीजी के आने का पता चलते ही एसओ, सीओ समेत अन्य अधिकारियों के होश उड़ गए। आनन फानन थाने में उनके बैठने की व्यवस्था की गई। पुलिसकर्मी वर्दी संभालने लगे। उन्होंने रजिस्टर देखना शुरू किया तो पुलिस की पोल खुलने लगी। उन्होंने हिस्ट्रीशीटर का रजिस्टर चेक किया तो पता चला कि पुलिस ने फ्भ् साल पुराने मुकदमे में अधेड़ की हिस्ट्रीशीट खोल रखी है। उन्होंने कुछ मुकदमे की विवेचना की बाबत दरोगाओं से सवाल किए तो उनके होश उड़ गए। वे कोई सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए। एडीजी ने समझ लिया कि यहां पर विवेचना सही तरीके से नहीं हो रही है। उन्होंने माना कि कुछ खामियां मिली है। जिसे ठीक करने के लिए कहा गया है। अगर दोबारा गलती पाई गई तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।