पेट्रोल पंप के पास बम से उड़ाया
काबुल (रॉयटर्स)।
अफगानिस्तान के जलालाबाद में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में 12 लोग मारे गए हैं। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पूर्वी शहर के प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता इनामुल्ला मियाखेल ने 12 लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि हमले में घायल हुए चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने अपने आप को एक पेट्रोल पंप के पास बम से उड़ा लिया, जिससे अगल बगल के इलाकों में दूर तक आग फैल गई।

आठ कारें भी जलकर खाक

प्रांतीय परिषद के एक सदस्य सोहराब कादरी ने कहा कि पीड़ितों में ज्यादातर बच्चे थे, जो घटनास्थ के पास कार धोने का काम कर रहे थे।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में आठ कारें भी जलकर ख़ाक हो गईं हैं। बता दें कि अफगानिस्तान में आए दिन आत्मघाती हमले होते हैं। अगर हाल ही बात करें तो इसी रविवार को जलालाबाद में एक आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें करीब 20 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 20 लोग घायल हुए थे। इस हमले की भी जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली थी।

सैनिकों के बाद अब तालिबानी आतंकियों ने मारे 16 पुलिसकर्मी

अमरीकी ड्रोन हमले में आतंकी प्रमख मौलाना फजलुल्ला ढेर

International News inextlive from World News Desk