-सेफ्टी वर्क के चलते नई दिल्ली जालंधर एक्सप्रेस बाधित

मेरठ। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सेफ्टी वर्क के चलते 9 सितंबर से रदद नई दिल्ली से जालंधर जाने वाली सुपर एक्सप्रेस के पहिए संचालन शुरु होने के महज 24 घंटे बाद ही थम गए। सुपर एक्सप्रेस के दोबारा अचानक रद होने से शनिवार से ही यात्री स्टेशन से वापस होना शुरु हो गए। दोबारा ट्रेन कब शुरु होगी इसकी जानकारी भी अभी रेलवे ने अपडेट नही किया है।

यात्रियों को दिक्कत

सुपर एक्सप्रेस समेत जनशताब्दी और नंदा देवी का संचालन 9 सितंबर से रद किया गया था। 9 से 15 सितंबर तक ये तीनों ट्रेन रद थी। 15 सितंबर से तीनों ट्रेनों का संचालन पूर्व निर्धारित समय से शुरु कर दिया गया था। लेकिन सुपर एक्सप्रेस का संचालन केवल 15 सितंबर को ही किया गया। अगले दिन से सुपर को दोबारा रद कर दिया गया।

वर्जन-

सुपर एक्सप्रेस का संचालन 16 सितंबर से रद है यह ट्रेन रविवार को भी रद रही। लेकिन दोबारा संचालन कब शुरु होगा इसका अपडेट रेलवे द्वारा जारी नही किया गया है।

- आरपी सिंह, स्टेशन अधीक्षक

सुपर एक्सप्रेस से नई दिल्ली और हरिद्वार देहरादून जाने वाले सैकड़ों यात्री रोजाना सफर करते हैं। ऐसे में इस ट्रेन के रद होने से काफी परेशानी हो रही है।

- गौरव राजपूत

सुपर का शेड्यूल तो इस माह पूरे माह बिगड़ा हुआ है। ऐसे में यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा अलर्ट की व्यवस्था होनी चाहिए।

- स्वजल कपूर

मेरठ से पंजाब जाने वाली गिनी चुनी ट्रेन में सुपर एक्सप्रेस शामिल है। इसके रद होने से सैकड़ों यात्री रोजाना प्रभावित हो रहे हैं।

- आयुष गौड़