जेम पोर्टल के माध्यम से सरकारी विभाग करेंगे खरीदारी

allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: उद्यमियों की समस्याओं का समाधान सिंगल विंडो के माध्यम से किया जा रहा है। इस पोर्टल पर अनापत्तियां, स्वीकृतियां तथा सहमति इत्यादि प्राप्त करने के संबंध में आवेदन किए जा सकते हैं। पोर्टल को 20 विभागों से जोड़ा गया है। उपायुक्त उद्योग ने शनिवार को उद्योग बंधु की बैठक में कहा कि एक जुलाई से सभी विभागों को सिंगल विंडों पोर्टल पर ही कार्य करना अनिवार्य कर दिया गया है।

कहा प्राप्त हुए कितने आवेदन

बैठक में एडीएम सिविल सप्लाई ने ऑनलाइन स्वीकृतियों और अनापत्तियों की समीक्षा की। बताया गया कि उद्योग विभाग में 531, विद्युत सुरक्षा में 28, श्रम विभाग में 351, वाणिज्यकर में 506, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन में रजिस्ट्रेशन हेतु 1487 तथा लाइसेंस हेतु 122 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिन्हें स्वीकृति प्रदान कर दी गयी तथा कोई भी प्रकरण लम्बित नही है। उपायुक्त उद्योग अजय चौरसिया ने बताया कि सरकारी विभागो में क्रय किए जाने वाले सामानों के लिए जेम पोर्टल लांच किया गया है। जिसमें माध्यम से हर विभाग अपने सामनो की खरीदारी आनलाइन कर सकता है। इसके सभी विभागों को जेम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।