patna@inext.co.in

PATNA: बॉलीबुड के चर्चित स्टार सुशांत सिंह राजपूत सोमवार को खगडि़या के चौथम प्रखंड के पूर्वी बौरने पंचायत के बौरने स्थित अपने ननिहाल पहुंचे. वहां उन्होंने मां मनसा देवी की मंदिर में मुंडन संस्कार कराया. सिने स्टार सुशांत सिंह राजपूत के आगमन को लेकर एसपी मीनू कुमारी के निर्देश पर जयप्रभा नगर स्थित बौरने घाट और तेगाछी घाट पर पुलिस बल तैनात किए गए थे. बौरने गांव में भी मंदिर परिसर में पुलिस बल तैनात किए गए थे. बौरने गांव के ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. दोपहर 12 बजे वाहनों के काफिले के साथ वे अपने चचेरे भाई सह छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू, भाभी और विधान पार्षद नूतन सिंह के साथ तेगाछी घाट पहुंचे. वहां से नाव पर सवार होकर वे बौरने स्थित मां मनसा देवी के दरबार पहुंचकर पूजा-अर्चना की और मुंडन संस्कार कराया गया.

25 वर्ष बाद पहुंचे ननिहाल

अपने हीरो को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. वे लगभग 25 वर्ष बाद ननिहाल आए थे. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे. खासकर युवाओं में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ सी लगी थी. भीड़ के कारण उनके सुरक्षा कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. उनके पिता कृष्ण किशोर सिंह, मामा विरेंद्र प्रसाद सिंह समेत दर्जनों रिश्तेदार मौजूद थे.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk