न्यूयॉर्क (पीटीआई)। भारत की विदेश मंत्री सुषमा न्यूयॉर्क में आयोजित SAARC विदेश मंत्री की बैठक को बीच में छोड़कर निकल गईं। उस बैठक में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी भी शामिल थे। बता दें कि सुषमा ने गुरुवार को 73 वें संयुक्त राष्ट्र महासभा से अलग हटकर आयोजित SAARC परिषद के मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक में हिस्सा लिया था। इस बैठक की अध्यक्षता नेपाली विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने किया। बैठक को संबोधित करने के तुरंत बाद सुषमा वहां से निकल गईं, जिसको लेकर उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरेशी ने नाराजगी जाहिर की।

कई देशों के नेता निकले पहले
कुरेशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मेरी उनके (स्वराज) साथ कोई बात नहीं हुई। वे बैठक को बीच में छोड़कर चलीं गईं, शायद हो सकता है कि वह वहां अच्छा महसूस नहीं कर रही थी।' भारतीय राजनयिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि एक बहुपक्षीय बैठक में अपना बयान देने के बाद वहां से जल्दी निकलना काफी सामान्य बात है। सूत्रों ने कहा कि स्वराज बैठक से पहले जाने वाली पहली मंत्री नहीं थीं, उनसे पहले अफगानिस्तान और बांग्लादेश के उनके समकक्ष भी उनके सामने बैठक को छोड़कर चले गए थे। उन्होंने कहा कि स्वराज को अन्य बैठकों में भी शामिल होना था और उनके जाने के बाद विदेश सचिव विजय गोखले सार्क बैठक में उपस्थित थे।

क्षेत्रीय सहयोग संभव नहीं

पाक विदेश मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'अगर हम इस फोरम से कुछ पाना चाहते हैं तो हमें आगे बढ़ने की जरूरत है लेकिन यह क्या तरीका है? मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि अगर सार्क की प्रगति में कोई बाधक है तो वह एक देश का रवैया है।' उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र का रवैया सार्क की भावना पूरा करने में असफल रहा है। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा, 'मैंने बैठक में भारतीय मंत्री की टिप्पणियों को बहुत ध्यान से सुना, स्वराज अपने भाषण में क्षेत्रीय सहयोग के बारे में बात कर रही थीं। मेरा सवाल यह है कि जब क्षेत्रीय राष्ट्र एक साथ बैठने के लिए तैयार नहीं हैं तो क्षेत्रीय सहयोग कैसे संभव होगा।'

अमेरिका में ट्रंप और जापानी पीएम आबे ने कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने पर की चर्चा

अमेरिका : नाव दुर्घटना में मारे गए 17 लोगों में से 9 थे एक ही परिवार से

 

International News inextlive from World News Desk