नई दिल्ली (पीटीआई)। विदेश मंत्री स्वराज स्वराज ने सोमवार को इथोपिया एयरलाइंस के विमान दुर्घटना में मारे गए चार भारतीयों के परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और उन्हें सहायता प्रदान करने के लिए इथोपिया और केन्या में स्थित भारतीय दूतावास को निर्देश दिया। बता दें कि इथोपिया एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान रविवार को अदीस अबाबा से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया। इस हादसे में चार भारतीयों समेत 157 लोगों की मौत हो गई। मृतक भारतीय नागरिकों में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की सलाहकार शिखा गर्ग, पंनगेश भास्कर वैद्य और हंसिनी पंनगेश वैद्य और नुकवरपु मनीषा शामिल हैं।

इथोपिया में प्लेन क्रैश,चार भारतीय समेत 157 लोगों की मौत,सुषमा स्वराज ने दूतावास को मदद के लिए दिया निर्देश

मृतकों के रिश्तेदारों से हुई बात

वैद्य परिवार के एक रिश्तेदार को जवाब देते हुए स्वराज ने कहा: 'मैंने टोरंटो में मिस्टर वैद्य के बेटे से बात की है। मैं हैरान हूं कि आपने अपने परिवार के छह सदस्यों को हवाई दुर्घटना में खो दिया है। मेरी हार्दिक संवेदना है। मैंने भारतीय दूतावास से वहां की स्थिति के बारे में जानकारी ली है और केन्या और इथोपिया में भारतीय दूतावास को तुरंत आप तक पहुंचकर हर संभव मदद करने का आदेश दिया है।' इसके बाद एन मनीषा के एक रिश्तेदार के एक ट्वीट का जवाब देते हुए, मंत्री ने कहा कि उन्होंने नैरोबी में भारतीय उच्चायुक्त राहुल छाबड़ा से कहा है कि वे उन्हें सभी तरह की सहायता प्रदान करें। स्वराज ने कहा कि वह शिखा गर्ग के परिवार तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने उनके पति को कई बार फोन किया लेकिन कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला। कृपया मुझे उनके परिवार तक पहुंचाने में मदद करें।' बता दें कि इस विमान हादसे में मारे गए लोगों में आठ क्रू मेंबर भी शामिल हैं।

इथोपिया में प्लेन क्रैश,चार भारतीय समेत 157 लोगों की मौत,सुषमा स्वराज ने दूतावास को मदद के लिए दिया निर्देश

International News inextlive from World News Desk