बेसिक शिक्षा परिषद की हाफ ईयरली परीक्षाएं आज से शुरू

तीन पालियों में होगी परीक्षा, एक ही दिन में होगी लिखित और मौखिक परीक्षा

Meerut। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित पहली से आठवीं तक के स्कूलों में आधी-अधूरी तैयारियों के बीच आज से अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। हालांकि, यह परीक्षाएं पहले 26 अक्टूबर से शुरु होनी थी, लेकिन पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के चलते परीक्षा को आगे खिसका दिया गया था। इस परीक्षा में जनपद में एक लाख से अधिक बच्चे बैठेंगे। परीक्षाओं की तैयारियों का आलम यह है कि विभाग की ओर से अभी तक न तो बच्चों को पूरी किताबें ही मिल सकी हैं न ही सिलेबस पूरा हुआ है।

तीन पालियों में होगी परीक्षा

15 सौ से अधिक स्कूलों में परीक्षा दो और तीन पालियों में आयोजित होगी। पहली से पांचवीं तक की परीक्षाएं पहली पारी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी पारी सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और तीसरी पारी 1.30 बजे से तीन बजे तक आयोजित होंगी, जबकि 6 से 8वीं तक की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 11 बजे और दूसरी पारी 12.30 बजे से 2.30 बजे तक आयोजित होंगी। बीएसए सतेंद्र सिंह ढाका ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।