- ताज महोत्सव के अंतर्गत आज होगा नाटक मीरा का मंचन।

- सूरसदन में होगा कार्यक्रम

agra@inext.co.in

AGRA। सिटी में चल रहे ताज महोत्सव में हिंदुस्तान कॉलेज के स्टूडेंट्स भी शिरकत करेंगे। वे अपने नाटक के जरिए पैगाम-ए-मोहब्बत का संदेश देंगे। हिंदुस्तान कॉलेज द्वारा ताज महोत्सव के अंतर्गत आज सूरसदन में मीरा नृत्य नाटिका का मंचन किया जाएगा। इसमें शारदा ग्रुप के सभी कॉलेजों के करीब फ्0 से ज्यादा स्टूडेंट्स भ्ाग लेंगे।

निखारें पर्सनैलिटी को

शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के संस्कृति और मंचकला विभाग द्वारा नृत्य नाटिका मीरा की प्रस्तुति दी जाएगी। कॉलेज के एसके दुबे ने बताया कि बीटेक और एमबीए स्टूडेंट्स के लिए कला प्रस्तुति एक खास अभिनय है, जो कला के प्रति उनकी समझ को विकसित करेगी, साथ ही उनके व्यक्तित्व का विकास भ्ाी करेगी।

कमिश्नर होंगे चीफ गेस्ट

सूरसदन में होने वाले कार्यक्रम के चीफ गेस्ट कमिश्नर प्रदीप भटनागर होंगे। साथ ही कॉलेज के चेयरमैन वाईके गुप्ता, नवीन गुप्ता, एमएस तेवतिया भी कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। नाटक का निर्देशन कॉलेज की कल्चरल मेंटर हर्षिता मिश्रा और डिम्पी मिश्रा ने किया है।