- शहर के विभिन्न चौक-चौराहें पर बनाया जाएगा स्पेशल भंग

- पानी, लस्सी, आईस्क्रीम सहित ठंडई का रहेगा अरेंजमेंट

PATNA : रंग के भंग में बबुआ बोराना नहीं, बोरा गए तो फिर गिरना नहीं, गिरना तो संभल कर, मेन होलवा खुला होगा तो फिर अंदर ही चले जाओगे, मोबाइलवा उपर की जेब में रखना, साइलेंट में रखना, रिंग बजेगा तो सुनाई नहीं देगा और जब देहवा झनझनाएगा तो फिर कुछ समझ में आ जाए। पीना तो देसला मत पीना, कोई विदेशी आइटम गटकना, गटकने से पहले पानी पिला लेना और पेटवा में मुर्गवा या पनीरवा डाल लेना। नहीं तो भर भी भो-भो करते रहोगे। सड़क पर चलते किसी को कुछ कहना नहीं, वरना टोका जाएगा, मार पड़ेगी तो सब नशा उतर जाएगा। फिर भी न उतरे तो कॉफी पी लेना, उतरा तो उतरा नहीं तो बढ़ेगा तो और हवा में उड़ जावेगा। भांग का नशा चढ़ेगा तो आसमान में घूमावेगा, लेकिन अचार रखना या कान में सरसों तेलवा डाल लेना। फायदा मिलेगा। खैर मजा करना भईया। लेकिन देह बचाकर, कपड़ा बचाकर, नहीं तो कोई पैंट खोल ले जाबेगा, फिर कुत्तवा पीछा नहीं छोड़गा। नशे में बेहोश होने से पहले घर चले जाना। वरना कुत्तवा मुंह चाटेगा और न जाने क्या-क्या करेगा।

वाइन फूल पीना और भंग आधा

अगर नशे का मजा लेना चाहते हो तो वाइन फूल पैक पीना लेकिन उसमें सोडा या पानी जरुर मिल लेना। वहीं अगर भंग पीना है तो फिर उपर का आधा पीना और नीचे का छोड़ देना। क्योंकि नीचे का गटके तो फिर उपर गटक लिए जाओगे। इस दौरान इसका ख्याल रखना की कच्चा भांग या खुली हुई शराब की बोतल का यूज न करना वरना फेरे में फंस सकते हो। गांधी मैदान से लेकर डाकबंगला, जंक्शन चौराहा से लेकर गर्दनीबाग, अनीसाबाद हर चौक-चौराहे पर ठंडई आपका इंतजार कर रही है।