features@inext.co.in
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा अपनी अपकमिंग मूवी 'मुल्क' के गाने 'ठेंगे से' में किसी प्रोफेशनल कोरियोग्राफर को शामिल नहीं करना चाहते थे। उन्होंने कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी एक्ट्रेस तापसी पन्नू को दी, जिन्होंने अपने काम से उन्हें बहुत इम्प्रेस किया...
KANPUR: मूवी में एक्टिंग के अलावा और भी जिम्मेदारियां निभाने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहने वाली अनुभव सिन्हा की कोर्टरूम ड्रामा मूवी मुल्क की लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इस मूवी के गाने 'ठेंगे से' के लिए कोरियोग्राफर भी बन गई हैं। यह एक मस्ती भरा गाना होगा जो मूवी के मूड को थोड़ा हल्का करेगा। इसमें तापसी की फैमिली में हो रहे फंक्शन के दौरान की गई मस्ती को दिखाया जाएगा।
डायरेक्शन में अच्छा काम करेंगी तापसी  
अपने फैसले को लेकर अनुभव ने बताया कि उनकी मूवी के गाने ऐसे हैं जिनके लिए किसी प्रोफेशनल कोरियोग्राफर की जरूरत नहीं थी। दो गाने तो उन्होंने खुद ही डायरेक्ट कर लिए। इसके बाद उन्हें तापसी से मदद मिल गई। इस फिल्ममेकर का कहना था, 'यह गाना ऐसा था जिसको लेकर हमें ख्याल रखना था कि यह प्रोफेशनली कोरियोग्राफ्ड न लगे। मैं इसके लिए एक नई सोच चाहता था और तापसी ने मुझे वही दिया। मैं एक डायरेक्टर के तौर पर उनसे बहुत इम्प्रेस हुआ हूं। अगर वहकभी डायरेक्शन की फील्ड में हाथ आजमाती हैं तो बहुत अच्छा काम करेंगी। 
गाने से जुड़ गया है पर्सनल टच 
तापसी का कहना था कि अनुभव ने कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी पूरी तरह से नीना गुप्ता, मनोज पाहवा और उन पर छोड़ दी थी, सभी का इस गाने में एक-एक स्टैंजा है। तापसी के मुताबिक, 'अनुभव सर चाहते थे कि यह गाना ऐसा लगे कि एक फैमिली सिंपली सेलिब्रेट कर रही है। वह चाहते थे कि यह गाना स्पॉनटेनियस लगे। ऐसे में उन्होंने इसकी कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी हम पर छोड़ दी। मैंने प्राची शाह (एक्टर-कोरियोग्राफर) के साथ मिलकर अपना पोर्शन डिजाइन किया।  अनुभव सर को यह पसंद आया और उन्होंने इसमें कोई बदलाव नहीं किया। यह गाना हमारे लिए बहुत स्पेशल रहेगा क्योंकि अब इसमें पर्सनल टच भी जुड़ गया है।' 

 

features@inext.co.in

KANPUR: मूवी में एक्टिंग के अलावा और भी जिम्मेदारियां निभाने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहने वाली अनुभव सिन्हा की कोर्टरूम ड्रामा मूवी मुल्क की लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इस मूवी के गाने 'ठेंगे से' के लिए कोरियोग्राफर भी बन गई हैं। यह एक मस्ती भरा गाना होगा जो मूवी के मूड को थोड़ा हल्का करेगा। इसमें तापसी की फैमिली में हो रहे फंक्शन के दौरान की गई मस्ती को दिखाया जाएगा।

डायरेक्शन में अच्छा काम करेंगी तापसी  

अपने फैसले को लेकर अनुभव ने बताया कि उनकी मूवी के गाने ऐसे हैं जिनके लिए किसी प्रोफेशनल कोरियोग्राफर की जरूरत नहीं थी। दो गाने तो उन्होंने खुद ही डायरेक्ट कर लिए। इसके बाद उन्हें तापसी से मदद मिल गई। इस फिल्ममेकर का कहना था, 'यह गाना ऐसा था जिसको लेकर हमें ख्याल रखना था कि यह प्रोफेशनली कोरियोग्राफ्ड न लगे। मैं इसके लिए एक नई सोच चाहता था और तापसी ने मुझे वही दिया। मैं एक डायरेक्टर के तौर पर उनसे बहुत इम्प्रेस हुआ हूं। अगर वहकभी डायरेक्शन की फील्ड में हाथ आजमाती हैं तो बहुत अच्छा काम करेंगी। 

तापसी ने की 'मुल्क' गाने के लिए कोरियोग्राफी,जानें वजह

गाने से जुड़ गया है पर्सनल टच 

तापसी का कहना था कि अनुभव ने कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी पूरी तरह से नीना गुप्ता, मनोज पाहवा और उन पर छोड़ दी थी, सभी का इस गाने में एक-एक स्टैंजा है। तापसी के मुताबिक, 'अनुभव सर चाहते थे कि यह गाना ऐसा लगे कि एक फैमिली सिंपली सेलिब्रेट कर रही है। वह चाहते थे कि यह गाना स्पॉनटेनियस लगे। ऐसे में उन्होंने इसकी कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी हम पर छोड़ दी। मैंने प्राची शाह (एक्टर-कोरियोग्राफर) के साथ मिलकर अपना पोर्शन डिजाइन किया।  अनुभव सर को यह पसंद आया और उन्होंने इसमें कोई बदलाव नहीं किया। यह गाना हमारे लिए बहुत स्पेशल रहेगा क्योंकि अब इसमें पर्सनल टच भी जुड़ गया है।' 


Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk