मतदान के प्रति सर्वाधिक जागरुक रहा ततीना सानी

91.21 प्रतिशत वोटिंग हुई ततीना सानी के बूथ संख्या 439 पर

33.80 फीसदी मतदान मोहिनुद्दीनपुर के बूथ नंबर 17 किसान इंटर कॉलेज पर रहा

50 से 70 फीसदी तक सीमित रहा शास्त्रीनगर में एवरेज मतदान

Meerut. प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव की मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर मतदान ग्रामीण व शहर के बाहरी क्षेत्र के मतदाताओं के दमखम तक सीमित रहा. मेरठ दक्षिण विधानसभा में जहां शहर के पॉश इलाकों में एवरेज 55 प्रतिशत तक मतदान रहा वहीं दक्षिण के बाहरी क्षेत्रों में जमकर वोटिंग हुई. मेरठ दक्षिण के ततीना सानी बूथ पर सर्वाधिक 91.21 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं दक्षिण विधानसभा में सबसे कम 33.80 प्रतिशत मतदान मोहिनुदददीनपुर के बूथ नंबर 17 किसान इंटर कालेज पर रहा.

देहात का दिखा दम

दक्षिण विधानसभा शहर की अति महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है इसमें शहर की बाहरी पॉश इलाकों जैसे शास्त्रीनगर, जागृति विहार, माधवपुरम आदि समेत मुस्लिम बहुल क्षेत्र और शहर के बाहरी गांव शामिल हैं. इस विधानसभा में शास्त्रीनगर जैसा पॉश इलाका शामिल होने के बाद भी बाहरी देहात क्षेत्र के मतदाताओं ने सर्वाधिक मतदान किया. इसमें सबसे अधिक ततीना सानी में 91.21 प्रतिशत, मौजपुर में बूथ संख्या 437 पर 88.24 प्रतिशत और गंगोल के बूथ नंबर 448 पर 85.16 प्रतिशत मतदान हुआ.

70 प्रतिशत तक सीमित रहा शास्त्रीनगर

दक्षिण विधानसभा के सबसे महत्वपूर्ण पॉश इलाके शास्त्रीनगर में एवरेज मतदान 50 से 70 प्रतिशत तक सीमित रहा. मतदाताओं की भरपूर जागरुकता के बाद भी मतदान का एवरेज 70 प्रतिशत से ऊपर नही पहुंच सका. वहीं शास्त्रीनगर के बूथ संख्या 283 कार्यालय उप आवास आयुक्त पर सबसे कम मतदान 45.14 प्रतिशत रहा. वहीं बूथ नंबर 318 एनी बिसेंट एफ ब्लॉक में भी मतदान मात्र 45.87 प्रतिशत तक सीमित रहा.

मोहकमपुर की महिला मतदाता रही सबसे आगे

दक्षिण सीट पर यदि महिला मतदाताओं की जागरुकता की बात करें तो सर्वाधिक मोहकमपुर के बूथ नंबर 99 पर सर्वाधिक 456 महिलाओं ने वोट डाला. वहीं सबसे कम महिलाओं न मोहिनुददीनपुर के बूथ नंबर 17 पर मात्र 94 महिलाओं ने मतदान किया.

दक्षिण की स्थिति

सर्वाधिक मतदान

91.21 प्रतिशत 439 आदर्श प्रा वि ततीना सानी

88.24 प्रतिशत 437 प्रा वि मौ पुर

85.16 प्रतिशत 448 उच्च प्रा वि गंगोल

सबसे कम मतदान

33.80 प्रतिशत 17 किसान इंटर कालेज उत्तर मोहिनुददीनपुर

39.08 प्रतिशत 370 खंड विकास कार्यालय रजपुरा

40.32 प्रतिशत 160 बीआरए इंटर कालेज तारापुरी

सर्वाधिक महिला वोटर- 456 महिला बूथ संख्या 99, प्रा वि मोहकमपुर

सबसे कम महिला वोटर- 94 महिला वोटर, बूथ संख्या 17, किसान इंटर कालेज मोहिनुददीनपुर

ये है वोटिंग की स्थिति

मेरठ शहर विधानसभा

बूथ नंबर - मतदान प्रतिशत

92 राम सहाय इंटर कॉलेज - 85.76

34 गुरूकुल किड्स स्कूल देवपुरी- 85.60

मेरठ कैंट विधानसभा

बूथ नंबर - मतदान प्रतिशत

148 प्राथमिक विद्यालय डाबका - 84.51

188 पाल धर्मशाला अनूपनगर फाजलपुर - 83.70

मेरठ दक्षिण विधानसभा

बूथ नंबर - मतदान प्रतिशत

438 आदर्श प्रा. वि. ततीना सानी - 91.21

436 प्रा. वि. मोह गूमी - 88. 24

किठौर विधानसभा

बूथ नंबर - मतदान प्रतिशत

आर्य प्रा. स्कूल क. नं. 1 - 87.07

प्रा. विद्यालय कमरा नंबर एक अटौला - 86.16

हापुड़ विधानसभा

बूथ नंबर - वोटिंग प्रतिशत

चचोई - 87.89

भीमयारी - 87.00