कानपुर। लोकसभा चुनाव कुछ ही दिनों बाद से शुरू हो जायेंगे लेकिन उससे पहले टीडीपी के नेता ने अजीबोगरीब मांग की है। द न्यूज मिनट की रिपोर्ट के अनुसार, सीएम चंद्रबाबू नायडू के कुप्पम निर्वाचन क्षेत्र में टीडीपी नेता चाहते हैं कि सरकारी ऑफिसों से सीलिंग फैन हटा दिए जाएं क्योंकि मतदाता चुनाव में प्रभावित हो सकते हैं। दरअसल, कार्यालयों से पंखा हटाने की मांग उन्होंने इसलिए की है क्योंकि आंध्र प्रदेश में विपक्षी नेता जगन मोहन रेड्डी की 'वाईएसआरसीपी' राजनीतिक पार्टी का सिंबल 'पंखा' है। टीडीपी नेता को ऐसा लगता है कि पंखे को देखकर भारी संख्या में मतदाता आंध्र प्रदेश में प्रभावित हो सकते हैं।

चुनाव आयोग तक पहुंची मांग

बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में रामकुप्पम मंडल के टीडीपी नेता तहसीलदार के ऑफिस में एक पत्र के साथ पहुंचे, जिसमें सरकारी कार्यालयों से सीलिंग फैन हटाने की मांग की गई थी। पत्र में लिखा था, 'सीलिंग फैन वाईएसआरसीपी का सिंबल है, जो कोई भी सरकारी कार्यालयों में आएगा वह इससे प्रभावित होगा। इसलिए, चुनाव अधिकारियों को कार्यालयों से फैन हटा देना चाहिए।' मीडिया से बात करते हुए, रामकुप्पम तहसीलदार जनार्दन शेट्टी ने बताया कि ऑफिस को सीलिंग फैन के खिलाफ शिकायत मिली है। शेट्टी ने कहा, 'वे कह रहे हैं कि चूंकि पंखा एक पार्टी का सिंबल है, इसलिए यह उन मतदाताओं को प्रभावित करेगा जो इन परिसरों में आएंगे। हमने इस शिकायत के बारे में रिटर्निंग अधिकारी को बताया है। चुनाव आयोग ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई करेगा।

भारत में भी नहीं उड़ेगा बोइंग 737 मैक्स, 157 यात्रियों की मौत के बाद लगी रोक

भारत और चीन के बाद हांगकांग ने भी अपने देश में बोइंग 737 मैक्स को किया बैन

 

National News inextlive from India News Desk