बेसिक स्कूलों के सीनियर बेसिक में मर्ज होने के बाद खत्म होगी टीचर्स की उम्मीद

सीनियर बेसिक के टीचर्स ही सीनियारिटी के आधार पर बनेंगे प्राध्यापक

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बेसिक स्कूलों में सालों से प्रमोशन के जरिए प्राध्यापक बनने की उम्मीद लगाए बेसिक स्कूलों के टीचर्स को तगड़ा झटका लगने वाला है. प्राध्यापक की आस लगाए बेसिक स्कूलों के टीचर्स का सपना फिलहाल साकार होता नहीं दिख रहा है. इसके पीछे शासन का एक ऐसा फैसला है, जिसमें एक ही परिसर में संचालित होने वाले सीनियर बेसिक व बेसिक स्कूलों को आपस में मर्ज कर दिया जाएगा. स्कूलों के मर्ज होने के बाद सीनियर बेसिक का प्राध्यापक ही दोनों स्कूलों का प्रशासनिक व व्यवस्था का कार्य देखेगा. मर्ज हुए बेसिक स्कूलों में सिर्फ सहायक अध्यापक का पद रह जाएगा.

सीनियारिटी होगा आधार

बेसिक व सीनियर बेसिक के मर्ज होने के बाद सीनियारिटी के आधार पर सीनियर बेसिक के सहायक अध्यापक ही प्राध्यापक के पद पर रहेंगे. ऐसे में यदि बेसिक स्कूलों में तैनात सहायक अध्यापकों का प्रमोशन किया भी जाता है तो वे सीनियर बेसिक में सहायक अध्यापक के पद पर ही पहुंचेंगे.

2009 से रुका प्रमोशन

डिस्ट्रिक्ट के बेसिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के पदों पर तैनात टीचर्स का प्रमोशन 2009 के बाद से रुका है. जबकि अन्य जिलों में प्रमोशन हुआ है. यही वजह है कि टीचर्स स्कूलों के मर्जर का विरोध कर रहे हैं.