RANCHI: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर एंड कॉमर्स इंडस्ट्रीज(एफजेसीसीआई) सत्र 2018-19 के चुनाव में टीम दीपक कुमार मारू के सभी कैंडिडेटस ने जीत हासिल कर ली है। हरमू बाईपास स्थित मारवाड़ी भवन में रविवार को हुए चैंबर चुनाव के नतीजे मतदान के दो घंटे बाद ही जारी कर दिए गए। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दीपक कुमार मारू ने सर्वाधिक 1880 वोट लाकर जीत हासिल की है। वहीं, सभी पांच निर्दलियों को हार का सामना करना पड़ा है।

कुल 1955 वोट पड़े

चैंबर चुनाव में इस बार बीते वर्ष की अपेक्षा कम मतदान हुआ। कुल 1955 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि बीते वर्ष 2200 मतदाताओं ने वोट डाले थे। बताया जा रहा है कि कई जिलों से मतदाता इस बार के चुनाव में नहीं आने से ऐसा हुआ है।

मनोज बजाज पहले वोटर

सुबह दस बजे शुरू हुए मतदान में सबसे पहले मनोज बजाज ने वोट डाला। पहले सेशन में तो मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा, लेकिन दोपहर बाद पूरे मारवाड़ी भवन में चुनाव की सरगर्मी दिखाई दे रही थी। दोपहर 1 बजे तक करीब 600 लोगों ने मतदान किया था, लेकिन उसके बाद शाम 5 बजे तक वोट डालने के लिए लोग कतारबद्ध थे।

पहली बार इलेक्टॉनिक वोटिंग

चैंबर चुनाव के इतिहास में यह पहला मौका है जब इलेक्ट्रॉनिक पद्धति से वोटिंग हुई ह.ै नतीजे भी मतदान के दो घंटे बाद ही जारी कर दिए गए। इसके पहले बैलेट से मतदान किया जाता था जिस वजह से समय भी काफी लगता था और वोटों की गिनती एक दिन बाद तक होती थी। इलेक्ट्रॉनिक पद्धति से वोटिंग में एक भी वोट इनवैलिड नहीं हुआ। क्योंकि सॉफ्टवेयर आधारित पोलिंग में एक मतदाता को 21 वोट डालने के बाद ही स्वीकार किया गया। अगर कोई मतदाता एक वोट कम या ज्यादा चिन्हित कर देता तो सॉफ्टवेयर स्वीकार नहीं करता है।

दीपक मारू ने जताया आभार, कायम रखेंगे भरोसा

अपनी 21 सदस्यीय टीम की जीत पर टीम लीडर दीपक कुमार मारू ने कहा कि यह जीत विश्वास ही है। उन्होंने सभी व्यवसायी और उद्यमी वर्ग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदाताओं ने उनको जो जिम्मेदारी दी है उसे वे ईमानदारी पूर्वक निभाएंगे। व्यापारियों की समस्याओं को उचित मंच पर ले जाने का हर संभव प्रयास करेंगे। चैंबर के उत्थान के लिए उनकी टीम एकजुट होकर काम करेगी ताकि चैंबर के उद्देश्यों को मुकाम मिल सके। दीपक कुमार मारू ने कहा है कि चेंबर चुनाव महज चुनाव नहीं है बल्कि व्यापारिक और उद्यमियों के हितों की रक्षा करने के लिए चुनी गई टीम का एक ऐसा समूह है जिसके ऊपर व्यापारिक रणनीतियों और झारखंड के विकास की परिकल्पना को साकार करने की जवाबदेही होती है। उन्होंने कहा कि जो भरोसा चैंबर के साथियों ने, पूर्व अध्यक्षों, गणमान्य लोगों व मतदाताओं ने उनपर जताकर चुनाव में समर्थन दिया है, उसपर वे खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास की परिकल्पना को साकार करने के लिए सरकार की गलत नीतियों का विरोध भी करना पड़े तो वे हिचकेंगे नहीं।

टीम मारू

किसे कितने वोट मिले

कैंडिडेट वोट

दीपक कुमार मारू 1880

पंकज कुमार पोद्दार 1860

राहुल मारू 1835

आनंद गोयल 1821

प्रवीण लोहिया 1812

कुणाल अजमानी 1807

प्रवीण कुमार जैन छाबड़ा 1798

राम बांगर 1785

सोनी मेहता 1779

दीनदयाल वर्णवाल 1762

मुकेश कुमार अग्रवाल 1735

राहुल साबू 1735

निखिल पोद्दार 1724

सुमित जैन 1720

धीरज तनेजा 1760

विकास विजयवर्गीय 1690

मनीष कुमार सर्राफ 1677

विमल कुमार फोगला 1631

परेश गट्टानी 1644

काशी प्रसाद कन्ओई 1536

नवजोत अलंग रूबल 1479

निर्दलियों को मिले वोट

कैंडिडेट वोट

आदित्य मल्होत्रा 1246

आनंद जालान 1125

श्रवण कुमार 878

दीवाकर भगत 734

ब्रजेश कुमार- 686