हार गया भारत
गुवाहाटी के बार्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में 10 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T20 श्रंखला का दूसरा मैच खेला गया था। इस मैच में भारत हार गया। इस मैच में यूं तो भारत का प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा जैसी उससे अपेक्षा थी, पर इसके अलावा टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट के मैदान पर बेहद अनुभवी माने जाने वाले विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी से एक चूक भी हो गई। ऐसा लग रहा है कि उनसे ये गलती ना होती तो शायद मैच का परिणाम पलट भी सकता था। जाने क्या है पूरा मामला। 
Ind vs Aus टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी गेंदबाज नहीं बल्लेबाज है

क्या थी धोनी की चूक
दरसल मैच में दूसरी पारी में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के छोटे से 118 रन के स्कोर का सामना करने उतरी, तो शुरूआती ओवर में ही टीम इंडिया को दो बड़ी सफलता मिल गईं। बुमराह ने कप्तान डेविड वॉनर्र को और भुवनेश्र्वर कुमार ने एरॉन फिंच को पवेलियन पहुंचा दिया। ऐसे में उम्मीद बनी की शायद टीम इंडिया अपने छोटे लक्ष्य को डिफेंड कर लेंगी और उसे जीत मिल जायेगी। इसी प्रयास में एक ऐसा मोड़ आया जब ये प्रयास सफल होता दिखा जब भुवनेश्र्वर की एक गेंद मोसेस ऑनरिकेज के बल्ले का बाहरी किनारा छूती हुई धोनी के गलव्ज में समा गई। भुवी और कप्तान विराट कोहली ने आउट की अपील भी की, पर अंपायर ने मोसेस को नॉट आउट करार दिया। इस पर धोनी पर विश्वास करने वाले कोहली ने उनसे डीआरएस के तहत रिव्यु लेने के लिए पूछा और धोनी ने मना कर दिया। जब एक्शन रीप्ले देखा गया तो स्निको मीटर पर पता चला की गेंद ने बल्ले को छुआ था और मोसेस आउट थे। 
धोनी की बेटी से मिलते ही बच्चों की तरह बिहेव करने लगे विराट कोहली

इस गलती ने हरा दिया टीम को
धोनी की ये चुक बाद में भारी पड़ी और मैच का रुख पलट गया। इसके बाद जबरदस्त पारी खेलते हुए ऑनरिकेज ऑस्ट्रेलिया को मैच जिता कर ले गए। उन्होंने अपने साथी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ शतकीय साझेदारी की और 62 रन बनाये। जिसके चलते टीम ऑस्ट्रेलिया ने 15.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अगर धोनी ने इस रिव्यु के लिए सहमति दे दी होती तो शायद मैच का परिणाम कुछ और होता। मैच में गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ को 21 रन देकर 4 विकेट लेने के कारण मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।    
IndVsAus : टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज, सिर्फ एक ने लगाया है शतक

 

हार गया भारत

गुवाहाटी के बार्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में 10 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T20 श्रंखला का दूसरा मैच खेला गया था। इस मैच में भारत हार गया। इस मैच में यूं तो भारत का प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा जैसी उससे अपेक्षा थी, पर इसके अलावा टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट के मैदान पर बेहद अनुभवी माने जाने वाले विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी से एक चूक भी हो गई। ऐसा लग रहा है कि उनसे ये गलती ना होती तो शायद मैच का परिणाम पलट भी सकता था। जाने क्या है पूरा मामला। 

Ind vs Aus टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी गेंदबाज नहीं बल्लेबाज है

 

क्या थी धोनी की चूक

दरसल मैच में दूसरी पारी में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के छोटे से 118 रन के स्कोर का सामना करने उतरी, तो शुरूआती ओवर में ही टीम इंडिया को दो बड़ी सफलता मिल गईं। बुमराह ने कप्तान डेविड वॉनर्र को और भुवनेश्र्वर कुमार ने एरॉन फिंच को पवेलियन पहुंचा दिया। ऐसे में उम्मीद बनी की शायद टीम इंडिया अपने छोटे लक्ष्य को डिफेंड कर लेंगी और उसे जीत मिल जायेगी। इसी प्रयास में एक ऐसा मोड़ आया जब ये प्रयास सफल होता दिखा जब भुवनेश्र्वर की एक गेंद मोसेस ऑनरिकेज के बल्ले का बाहरी किनारा छूती हुई धोनी के गलव्ज में समा गई। भुवी और कप्तान विराट कोहली ने आउट की अपील भी की, पर अंपायर ने मोसेस को नॉट आउट करार दिया। इस पर धोनी पर विश्वास करने वाले कोहली ने उनसे डीआरएस के तहत रिव्यु लेने के लिए पूछा और धोनी ने मना कर दिया। जब एक्शन रीप्ले देखा गया तो स्निको मीटर पर पता चला की गेंद ने बल्ले को छुआ था और मोसेस आउट थे। 

धोनी की बेटी से मिलते ही बच्चों की तरह बिहेव करने लगे विराट कोहली

indvsaus: धोनी की चूक और दूसरा t20 इंडिया के हाथ से निकल गया

इस गलती ने हरा दिया टीम को!

धोनी की ये चुक बाद में भारी पड़ी और मैच का रुख पलट गया। इसके बाद जबरदस्त पारी खेलते हुए ऑनरिकेज ऑस्ट्रेलिया को मैच जिता कर ले गए। उन्होंने अपने साथी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ शतकीय साझेदारी की और 62 रन बनाये। जिसके चलते टीम ऑस्ट्रेलिया ने 15.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अगर धोनी ने इस रिव्यु के लिए सहमति दे दी होती तो शायद मैच का परिणाम कुछ और होता। मैच में गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ को 21 रन देकर 4 विकेट लेने के कारण मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।    

IndVsAus : टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज, सिर्फ एक ने लगाया है शतक

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk