RANCHI: स्कूली बच्चों में इनोवेशन आइडिया डेवलप करने के लिए सीबीएसई आइडियट फार इंडिया कॉम्पटीशन कर रहा है। इसमें बच्चों को पहले प्रॉब्लम बताई जाएगी फिर उन्हें टेक्नोलॉजी के जरिए इसका सॉल्यूशन निकालना होगा। सीबीएसई ने इसे क्रिएटिव सॉल्यूशन यूजिंग टेक्नोलॉजी का नाम दिया है। इसका उद्देश्य बच्चों को ऐसा प्लेटफार्म देना है जहां वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 25 जनवरी तक आवेदन करना होगा। इसका आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आइटी के सहयोग से किया जा रहा है।

तीन फेज में कॉम्पटीशन

कॉम्पटीशन के पहले फेज में बच्चों को ऑनलाइन विडियो दिखाई जाएगी। इसी के आधार पर उन्हें 90 सेकेंड का विडियो बनाना है जिसमें समस्या को समझते हुए उसका समाधान बताना है। इस फेज के माध्यम से 360 स्टूडेंट्स का चयन करना है। इस फेज में हर राज्य व केंद्र शासित प्रदेश से 10-10 बच्चे यानी कुल 360 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन होगा। सेकेंड फेज में पांच क्षेत्र नार्थ, साउथ, वेस्ट, ईस्ट एंड नार्थ इस्टर्न रिजन में टेक क्रिएशन बूट कैंप आयोजित किया जाएगा। इसमें इन सभी बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी कि किसी समस्या को देखकर उसका समाधान कैसे करेंगे। इस फेज में इलेक्ट्रोनिक्स, रोबोटिक्स, थ्री डी प्रिंटिंग का प्रयोग कर कई नई तकनीक की जानकारी दी जाएगी। थर्ड फेज में 50 बच्चे पहुंचेंगे। इन्हें दिल्ली बुलाकर टेक-क्रिएशन चैंपियन के रुप में सम्मानित किया जाएगा। आने-जाने व रहने का पूरा खर्च सरकार देगी।

11 थीम पर देंगे आइडिया

प्रतियोगिता दो ग्रुप में होगी। जूनियर ग्रुप में कक्षा छह से आठ व सीनियर ग्रुप में कक्षा नौ से बारह तक के बच्चे भाग लेंगे। बच्चे 11 थीम पर अपनी आइडिया देते हुए सॉल्यूशन बताएंगे। थीम में हेल्थकेयर सर्विसेज, एजुकेशन, डिजिटल सर्विसेज, इन्वायरमेंट, वीमेन सेफ्टी, टूरिज्म, ट्रैफिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्रीकल्चर, सोशल वेलफेयर व डिसएबिलिटी शामिल हैं।