patna@inext.co.in

PATNA : सोमवार को आखिरकार पटनाइट्स को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. आसमान में हल्के बादल छाए रहे. राजधानी और आसपास के इलाके में पारा पांच डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया. सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 43 डिग्री से गिरकर 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके बावजूद पटना राज्य में सबसे गर्म शहर रहा. हवा में नमी की मात्रा बढ़ने के कारण लोगों ने तपिश से राहत महसूस की. मौसम विभाग के अनुसार 15 मई तक बिहार में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 16 मई से तापमान फिर से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ ने दिलाई राहत

हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पटना सहित राज्यभर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के कारण तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. 15 मई तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा.