- पारा पहुंचा 44.8 डिग्री पर

एयरपोर्ट पर 44.8 डिग्री सेल्सियस

लखनऊ यूनिवर्सिटी में 47.29 डिग्री सेल्सियस

LUCKNOW :

लगातार बढ़ते तापमान ने शनिवार को पिछले दस वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि लखनऊ यूनिवर्सिटी में यह तापमान 47.29 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक गर्मी का कहर जारी रह सकता है।

बरस रही आग

शनिवार को सुबह से ही भीषण गर्मी थी। दोपहर होते-होते पारा आसमान पर पहुंच गया। उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलते दिन का पारा लगातार बढ़ता रहा। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि शनिवार को अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक था। वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

30 को बदली, बूंदाबांदी के आसार

मौसम विभाग के अनुसार 30 मई तक एक बार फिर मौसम बदलेगा। हल्की बदली छाई रह सकती है और लखनऊ व आस पास के एरिया में बूंदाबांदी के आसार हैं। इससे पहले तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी आने की भी संभावना है।

मई महीने में अधिकतम तापमान

वर्ष अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

2017 44.7 (14 मई)

2016 44.4 (16 मई)

2015 44.7 (25 मई)

2014 44.3 (23 मई)

2013 43.9 (27 मई)

2012 44.7 (30 मई)

2011 43.1 (15 मई)

2010 44.7 (14 मई)

2009 43.8 (01 मई)

2008 42.6 (01 मई)

आल टाइम रिकार्ड 46.5 (31 मई, 1995)

---

शनिवार को अधिकतम तापमान

इलाहाबाद 46.6

बरेली 44

मेरठ 43

झांसी 46.4

फुर्सतगंज 44.6

गोरखपुर 41.8

वाराणसी 44.6

बहराइच 43

कानपुर 44.6

अलीगढ़ 44.2

----------

लखनऊ यूनिवर्सिटी में 47.29 डिग्री

लखनऊ यूनिवर्सिटी के भूगर्भ विभाग ने शनिवार को अधिकतम तापमान 47.29 डिग्री सेल्सियस मापा। जबकि न्यूनतम तापमान 32.58 डिग्री सेल्सियस रहा। विभागाध्यक्ष प्रो। ध्रुव सेन सिंह ने बताया कि लखनऊ यूनिवर्सिटी में लगे उपकरण बीच शहर में हैं। यहां कंक्रीट का जंगल अधिक है। इसलिए यहां पर तापमान भी अधिक है।

----------

हीट स्ट्रोक से करें बचाव

डॉ। पंकज पोपली ने बताया कि लगातार बढ़ रहे तापमान में हीट स्ट्रोक की समस्या हो सकती है। अचानक बीपी बढ़ने, तेज बुखार आने, चक्कर या उल्टी आने की समस्या हो सकती है। मरीज बेहोश हो सकता है। यदि तुरंत मरीज को मदद न मिली तो मरीज की जान भी जा सकती है। यह इमरजेंसी की स्थिति होती है ऐसे में तुरंत मरीज को अस्पताल ले जाएं। अस्पताल पहुंचने से पहले मरीज को ठंडे पानी से पट्टियां करते रहें।

इसका रखें ध्यान

-तेज धूप में निकलने से बचें

-जरूरी हो तो छाता लेकर निकलें या टोपी पहन लें

-आंखों पर धूप का चश्मा लगाएं

-पर्याप्त मात्रा में थोड़ी थोड़ी देर में पानी पीते रहें

-गन्ने का जूस, मट्ठा, शिकंजी, आम का पना और फ्रूट जूस भी लाभदायक है