patna@inext.co.in

PATNA: राजधानी सहित पूरा प्रदेश गुरुवार को लू की चपेट में रहा. गुरुवार को पटना का तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बिहार में गया सबसे गर्म रहा. गया का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. पटना और गया का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंचने के कारण झुलसाने वाली गर्मी से लोग बेहाल रहे. मौसम विभाग के अनुसार 1 मई तक पूरे प्रदेश में गर्म हवा चलने की संभावना है. पिछले तीन दिनों में पटना के अधिकतम तापमान में करीब 6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया. हवा में नमी की मात्रा 38 फीसदी दर्ज की गई.