कंपनियां जिन्‍होंने आदमी हटाकर काम पर लगा दिए रोबोट

1- अमेजॉन

ई-कॉमर्स कंपनी ने 2012 में कीवा रोबोटिक्स नाम की कंपनी से 755 मिलियन डॉलर के रोबोट लिए थे। अमेजॉन के पास इस समय 30,000 रोबोट हैं। ये सभी अमेजॉन के वेयरहाउस में काम करते हैं। कंपनी सभी कर्मचारियों की जगह रोबोट को लाने का विचार बना रही है क्योंकि ये सभी काम पूरी तरह करने में सक्षम होते हैं।

कंपनियां जिन्‍होंने आदमी हटाकर काम पर लगा दिए रोबोट

2- डीएचएल

डीएचएल ने भी कोलेबोरेटिव रोबोट का प्रयोग शुरु कर दिया है। लॉजस्टिक्स लेवाइथन ने रिथिंक रोबोटिक्स कोबोट्स जिन्हें बैक्सटर और सावेयर नाम दिया गया है वेयरहाउस में काम कर रहे हैं। ये स्मार्ट रोबोट पैकिंग, कटिंग और प्रि-रिटेल का काम कर रहे हैं।

कंपनियां जिन्‍होंने आदमी हटाकर काम पर लगा दिए रोबोट

3- सीआईजी

कैम्ब्रिज इंडस्ट्रीज ग्रुप चीन के सबसे बड़े टेलीकॉम सप्लायर्स में से एक है। शंघाई की ये फर्म अपनी कंपनी में बडा बदलाव करने जा रही है। कंपनी 3000 कर्मचारियों को रोबोट से चेंज करने जा रही है। कंपनी रोबोट के लिए एक डार्क फैक्ट्री तैयार कर रही है जहां रोबोट आसानी से काम कर सकेंगे।

कंपनियां जिन्‍होंने आदमी हटाकर काम पर लगा दिए रोबोट

4- उबर

सेन फ्रांसिस्को में उबर ने अपनी पहली ऑटोमेटिक लग्जरी कैब का ट्रायल किया। यह पहली बार है जब किसी कंपनी ने बिना ड्राइवर के कैब चलाने का फैसला किया है। उबर सभी इंसानी ड्राइवरों को रोबोट से बदलना चाहती है।

कंपनियां जिन्‍होंने आदमी हटाकर काम पर लगा दिए रोबोट

5- टेसला

टेसला 5 बिलियन डॉलर की मदद से नेवाडा के रेगिस्तान में गीगाफैक्ट्री लगा रही है। फैक्ट्री अभी अंडरकंस्ट्रेक्शन है। फैक्ट्री को इस तरीके से तैयार किया जा रहा है कि आने वाले समय में सिर्फ रोबोट ही यहां किसी काम को अंजाम दे सकेंगे।

कंपनियां जिन्‍होंने आदमी हटाकर काम पर लगा दिए रोबोट

6- एडीडास

जर्मन स्पोटर्स वियर कंपनी एडीडास ने अपनी पहली ऑटोमेटिक फैक्ट्री बवेरिया में शुरु की है। जहां सितंबर से शू बना शुरु हो जायेंगे। कंपनी अगले कुछ सालों में अपना व्यापार बड़ाने के लिए यूएस और वेर्स्टन यूरोप में कुछ ऐसी ही फैक्ट्री लगाने की योजना बना रही है।

कंपनियां जिन्‍होंने आदमी हटाकर काम पर लगा दिए रोबोट

7- वालमार्ट

वॉलमार्ट इन दिनो वेयरहाउस ड्रोन की टेस्टिंग कर रहा है। जो उड़ कर सामान लोगों के घरों तक पहुंचाया करेगा। फ्लाईंग बोट एक दिन में फुल स्टाक लेकर उसे आसानी से बांट सकती है। वहीं पूरे स्टॉक को बांटने में एक इंसान को पूरा महीने लगता है।

कंपनियां जिन्‍होंने आदमी हटाकर काम पर लगा दिए रोबोट

8- करियर

एयरकंडीशन कंपनी करियर पिछले दिनो सुर्खियों में थी जब अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करियर जाब्स के साथ डील तोड़ने की बात कही जिसके बाद यूएस के 800 लोगों की नौकरी सुरक्षित हुई। कंपनी जल्दी ही सभी इंसानों को हटाकर रोबोट को काम पर लगाने की जुगाड़ बना रही है।

कंपनियां जिन्‍होंने आदमी हटाकर काम पर लगा दिए रोबोट

9- नेस्ले

नेस्ले जापान में साफ्टबैंक पेपर रोबोट के जरिए कॉफी पॉडस और मशीन डिपार्टमेंट स्टोर्स में ग्राहकों की क्वैश्चन का अंसर देने के लिए तैयार किया है। पूरे देश के 1000 से भी ज्यादा स्टोर्स में नेस्ले के ये रोबोट काम कर रहे हैं।

कंपनियां जिन्‍होंने आदमी हटाकर काम पर लगा दिए रोबोट

10- पिज्जा हट

पिज्जा हट ने चीन के शंघाई में हाल ही में एक कांसेप्ट लॉन्च किया है। जिसका नाम ph+है। ये रोबोट वेटर का काम करेंगे और आर्डर हुए पिज्जा को सर्व करेंगे। ये रोबोट ड्रिंक भी सर्व करेंगे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk