एसएसपी नितिन तिवारी ने लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे 10 सिपाहियों पर की कार्रवाई

ALLAHABAD: एसएसपी नितिन तिवारी ने ड्यूटी पर लापरवाह और काफी समय से अनुपस्थित चल रहे दस सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ये दसों सिपाही लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। इनमें से कुछ छुट्टी लेकर गायब चल रहे थे तो वहीं दो डयूटी से अचानक अनुपस्थित हो गए। एसएसपी ने पुलिस महकमे का पूरा काम ऑनलाइन किया तो तो तमाम सिपाही गायब पाए गए। जांच शुरू हुई तो सिपाहियों की ड्यूटी पकड़ में आने लगी है।

कई को नोटिस

एसएसपी के मुताबिक हेड कांस्टेबल लल्लू सिंह, कांस्टेबल संदीप पाठक, कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल उदय प्रताप सिंह, विनय यादव, आद्या प्रसाद, सुजीत कुमार यादव, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल हरेन्द्र कुमार ये सभी अवकाश से अनुपस्थित चल रहें है। जबकि वहीं कांस्टेबल देवेन्द्र नाथ राय डयूटी से अनुपस्थित मिला। इन सभी को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। सभी गैर हाजिर थे। एसएसपी का कहा है कि इन सभी पर जांच के बाद कार्रवाई की गई। तमाम और सिपाहियों की सूची का मिलान हो रहा है। कई सिपाहियों को नोटिस दी गई है। एसएसपी का भी कहना है कि वह किसी प्रकार शिथिलता बर्दास्त नहीं करेंगे।