पीटीआई के मुताबिक प्राइम मिनिस्टर डॉ मनमोहन सिंह के स्टेट के दौरे पर आने से एक दिन पहले हुए इस हमले में सेना के दो जवान शहीद हुए हैं. पुलिस के अनुसार, बंदूकधारियों द्वारा लगभग एक दर्जन गोलियां दागे जाने के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.

 

उल्लेखनीय है कि प्राइम मिनिस्टर डॉ मनमोहन सिंह ट्यूज्डे से अपनी दो-दिवसीय जम्मू-कश्मीर यात्रा शुरू करने वाले हैं, जिसके दौरान वह रेललाइन के एक हिस्से का उद्घाटन करेंगे, जो दक्षिणी और उत्तरी कश्मीर को जोड़ती है। इसके अलावा डॉ सिंह विकास कार्यों की समीक्षा के लिए अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे.

जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अभी भी वहां फायरिंग चल रही है. अभी तक किसी भी आतंकी के पकड़े जाने की खबर नहीं हैं. इस हमले में कितने आतंकी शामिल हैं अभी यह भी साफ नहीं हो पाया है.

National News inextlive from India News Desk