5 हजार के इनामी शम्मी को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार

23 मई 2008 को सुधीर, सुनील व पुनीत गिरी की हुई थी हत्या

Meerut । पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में दस साल पहले हुए तिहरे हत्याकांड में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी शम्मी को महाराष्ट्र के जिला औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया। सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला ने बताया कि वांटेड आरोपी शम्मी को महाराष्ट्र से दबोचा गया है।

क्या है मामला

गत 23 मई 2008 में गुदड़ी बाजार में सुधीर, सुनील व पुनीत गिरी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। कोतवाली थाने में इजलाल, अफजाल, मन्नू ड्राइवर उर्फ देवेंद्र आहूजा, इसरार, इजरार, कल्लू उर्फ कलुवा, बदरूद्दीन, वसीम, रिजवान, इजरार, शीबा सिरोही, शम्मी, माजिद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें शम्की पुत्र जैनेल आबदीन फरार चल रहा था। वह महाराष्ट्र में निवास कर रहा था। पुलिस उसे वहां से गिरफ्तार करके लेकर आई है। इस केस में अभी इजलाल, अफजाल, मनु ड्राइवर, इसरार, इजहार, कलवा उर्फ कलुवा जेल में बंद है।