सिडनी (पीटीआई)। शानदार फाॅर्म में चल रहे तेज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। यही नहीं बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन सबसे शानदार था। वह कंगारु गेंदबाज नाॅथन लाॅयन के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा 21 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

टीम इंडिया से बाहर हुआ वो स्टार खिलाड़ी,जिसने ऑस्ट्रेलिया में जितवाई टेस्ट सीरीज

बुमराह की जगह सिराज टीम में शामिल

मंगलवार को बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'गेंदबाज बुमराह के वर्क लोड को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया। बुमराह की जगह सिराज टीम में शामिल होंगे और वे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का हिस्सा होंगे।' यही नहीं सिराज के अलावा पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्घार्थ कौल को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई।

टीम इंडिया से बाहर हुआ वो स्टार खिलाड़ी,जिसने ऑस्ट्रेलिया में जितवाई टेस्ट सीरीज

कोहली को है अपने तेज गेंदबाजों की चिंता

बुमराह को आराम देने का कप्तान विराट कोहली ने भी समर्थन किया। वह कहते हैं, 'हमें अपने तेज गेंदबाजों का अच्छे से ख्याल रखना होगा। इसके लिए प्राथमिकता तय होनी चाहिए। हालांकि जिन गेंदबाजों को रिप्लेस किया जा रहा। उनकी जगह अच्छे गेंदबाजों को लेनी होगी।' आपको बता दें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 12 जनवरी से होना है। इसके बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी जहां पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

ये इकलौता देश जहां भारत को अभी भी जीतनी है टेस्ट सीरीज

ऐसा दिखता है भारत में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

Cricket News inextlive from Cricket News Desk