बैंकॉक (एएफपी)। थाईलैंड में व्यक्ति ने ससुरालवालों द्वारा अपमानित किए जाने के बाद नाराज होकर नए साल के मौके पर आयोजित एक पार्टी में अपने दो बच्चों सहित परिवार के छह सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की। यह वारदात मध्यरात्रि के 10 मिनट बाद थाईलैंड के चुंफन में उस वक्त हुआ, जब सुशीप र्सोसंग नाम का एक व्यक्ति नए साल की पार्टी मनाने के लिए आधी रात को अपनी पत्नी के परिवार वालों के घर पर पहुंचा था। पुलिस ने बताया कि जब सुशीप ने अपने बच्चों सहित परिवार के छह सदस्यों को गोली मारी, उस वक्त वह काफी नशे में था।

बच्चों की उम्र काफी कम

फैटो पुलिस के लेफ्टिनेंट कर्नल लार्प कंपपन ने बताया मरने वाले सभी लोग आरोपी के परिवार के सदस्य हैं, उनमें उसका नौ साल का बेटा और छह वर्षीय बेटी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सुशीप ससुरालवालों द्वारा पार्टी में ठीक से स्वागत ना किये जाने से काफी नाराज था। कंपपन ने कहा कि मरने वाले चार अन्य लोगों में दो पुरुष और दो महिलाएं हैं, जिनकी उम्र 47 से 71 साल के बीच है। बता दें कि थाईलैंड में अपराध की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, पुलिस का मानना है कि ज्यादातर हत्याएं देश में गोली मारकर ही की जा रही हैं।

बैंकॉक में हुई अंधाधुंध गोलीबारी मामले में थाई पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

International News inextlive from World News Desk