ट्वीट कर लोगों को बताया
वाशिंगटन (आईएएनस)।
स्पेसएक्स के संस्थापक एलॉन मस्क ने शनिवार को बताया कि उन्होंने एक ऐसे एक्सपर्ट टीम को भेजा है, जो बचाव अभियान के दौरान बचावकर्मियों के साथ मिलकर एक हाईटेक कैप्सूल की मदद से गुफा में फंसे 12 बच्चे और उनके फुटबॉल कोच को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे। बता दें कि एलॉन ने यह बात एक ट्वीट के जरिये बताई। उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि हमारे एक्सपर्ट एक ऐसा एस्केप पौड कैप्सूल तैयार करने पर काम कर रहे हैं, जिसमें बैठाकर बच्चों को गुफा से बाहर निकाला जा सकता है।

कैप्सूल में होगा ऑक्सीजन
बता दें कि इस एस्केप पौड कैप्सूल के अंदर हवा भरी होगी और इसमें ऑक्सीजन की कमी बिलकुल महसूस नहीं होगी। मस्क ने ट्वीट में यह भी बताया कि हालांकि इसमें थोड़ी मुशकिलें आ सकती हैं, लेकिन बच्चों के लिए यह सुरक्षित होगा और हमे इस कैप्सूल के जरिये बच्चों को बचाने की कोशिश एक बार जरूर करनी चाहिए। गौरतलब है कि 11 से 16 साल के बीच की उम्र वाले बच्चे और 26 साल का उनका फुटबॉल कोच करीब 15 दिनों से थाईलैंड की गुफा में फंसे हैं। खराब मौसम और भारी बारिश के चलते बचावकर्मी उन्हें गुफा से निकाल नहीं पा रहे हैं।

ऐसे हुआ हादसा
बता दें कि 23 जून के दिन एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान ये पूरी टीम थाम लॉन्ग गुफाओं के भीतर गई थी। उसी दौरान अचानक तूफान आ गया और सभी गुफाएं पानी से भर गईं। 23 जून को ही स्थानीय लोगों को लावारिश हालत में मिली साइकिलों से पता चल गया था कि कुछ लोग गुफा में फंस गए हैं। इसके बाद यहां रेस्क्यू मिशन शुरु हुआ।   

ये हैं वो 2 हीरो, जिन्होंने थाईलैंड की गुफा में फंसी पूरी फुटबॉल टीम को खोज निकाला

गुफा में फंसे फुटबॉल खिलाड़ियों को निकालने में लग सकते हैं कई महीने, ये है वजह

 

International News inextlive from World News Desk