-सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयीं 50 शिकायतें

-डीएम के निर्देश पर 6 शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तारण

<-सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयीं भ्0 शिकायतें

-डीएम के निर्देश पर म् शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तारण

BAREILLY: BAREILLY: सदर तहसील में ट्यूजडे को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में भ्0 शिकायतें आयीं, जिसमें से म् का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी मुनिराज जी ने संबंधित अधिकारियों को समय पर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। खरकपुर धनेती निवासी राजवीर ने शिकायत की कि उसके पिता हरपाल की रैली के दौरान घौसगंज में अचानक मृत्यु हो गई थी। इसके लिए मुआवजे में भ् लाख रुपए का चेक मिला था। उसे चेक बैंक में जमा करने के लिए बोला गया था, लेकिन बैंक अकाउंट नहीं था। उसने अकाउंट खुलवाने के लिए आधार बनवाया लेकिन तब तक चेक की डेट निकल गई तो बैंक ने चेक ही नहीं जमा किया। डीएम ने एसडीएम को मामले में जरूरी कार्रवाई कर मुआवजे की रकम दिलाने के निर्देश दिए।

प्रधान ने चकरोड पर खड़ी कर दी दीवार

डीएम के सामने फतेहगंज पश्चिमी के रसूला चौधरी गांव के भजन लाल, किशन लाल, तेजराम, उसमान खां, छत्रपाल, ब्रजपाल, धर्मवती, लक्ष्मी देवी, क्रान्ति देवी, मदन लाल, राममूर्ति, कुन्ती देवी और ओमकार ने शिकायत की कि कोटेदार बुन्दन राशन नहीं देता है, यदि देता है उसमें दो किलो राशन कम देता है मिट्टी का तेल मात्र एक लीटर देता है। उसमें भी कम होता है। आरोप है कि गांव में जो लोग रहते हैं उन्हें राशन नहीं मिलता है, जो गांव में नहीं रहते हैं उन्हें राशन देता है। आरोप लगाया कि गांव के प्रधान व रोजगार सेवक ने गांव में खड़ंजा व चकरोड पर मिट्टी डलवाने की मजदूरी नहीं दी है। डीएम ने एसडीएम को तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। बिथरी चैनपुर के मुडि़या अहमद नगर निवासी इकबाल हुसैन, मो। शहीद, सगीर अहमद ने शिकायत की कि सरकारी चकरोड पर प्रधान दीवार खड़ी कर रहे हैं, जिससे दिक्कत हो रही है। मीटिंग में सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।