एनकांउटर में पुलिस ने कई बदमाश किए ढेर तो कई दबोचे

ऐलानिया मर्डर और जातीय हिंसा की घटनाएं बनी चुनौती

Meerut । पश्चिम उत्तरप्रदेश में बढ़ता क्राइम सबसे बड़ी समस्या है। हालांकि, योगी सरकार बनने के बाद पुलिस ने कई कुख्यात बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। यही नहीं कई बदमाशों को दबोच भी लिया, बावजूद इसके, बीते साल के क्राइम के आंकड़ों में खास कम नहीं नजर आई। कानून व्यवस्था को मुकम्मल करने के लिए बीते एक साल में दो एसएसपी समेत दो एसपी सिटी बदले गए। लेकिन, बीते साल हुए ऐलानिया मर्डर भी पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं। इसके अलावा कुछ ऐसी घटनाएं भी हैं जिनका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। यकीनन, नए साल में अपराधों पर नियंत्रण पाना ही सबसे बड़ा चैलेंज होगा।

शहर की चर्चित घटनाएं

6 जनवरी - 2018

छेड़छाड़ से तंग आकर भावनपुर में युवती ने तेल छिड़ककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शहर में जमकर बवाल हुआ।

24 जनवरी - 2018

अपने बेटे के केस में गवाह वृद्ध महिला निछच्तर कौर व उसके बेटे बलविंद्र उर्फ भोलू की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

3 फरवरी - 2018

बेटे की हत्या में गवाह सावित्री देवी की गोली मारकर हत्या

18 मार्च- 2018

एसटीएफ ने सीसीएस यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की कापी घोटाले में छह लोगों को किया गिरफ्तार, जिसमें विवि के कर्मचारी भी गिरफ्तार हुए थे।

2 अप्रैल - 2018

एससी एसटी आयोग को लेकर मेरठ में हुआ बवाल, पूर्व विधायक योगेश वर्मा समेत 250 लोग हुए थे गिरफ्तार

4 अप्रैल - 2018

जातीय हिंसा के चलते बसपा नेता गोपी पारिया की गोली मारकर हत्या

14 मई - 2018

नौंवी कक्षा के छात्र अदनान को स्कूल में टशन बाजी को लेकर एक छात्र ने गोली भी मार दी थी।

2 जून - 2018

परतापुर में मेहर चंद कसाना की गोली मारकर हत्या

25 अगस्त - 2018

इंचौली के दुर्गेशपुर में बदमाशों ने राजू यादव की गोली बरसाकर हत्या कर दी।

23 अगस्त - 2018

गंगा नगर थाना क्षेत्र के ईशापुरम कालोनी निवासी डोगरा रेजीमेंट के फौजी अमित जाटव का पहले अपहरण किया। फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। शव को नदी में बहा दिया।

23 अगस्त - 2018

टिमकिया गांव में एक पिता ने अपने बेटे के साथ अपनी बेटी शालू की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को बिटोरे में रखकर जला दिया।

21 अगस्त - 2018

लिसाड़ी गेट में छेड़छाड़ का विरोध करने पर अरशद की इमरान ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

19 अगस्त 2018

ब्रह्मापुरी के माधवपुरम मोड़ पर बदमाशों ने नसरीन की गोली बरसा कर हत्या कर दी।

15 अगस्त 2018

पंद्रह अगस्त को बिजली बंबा बाईपास पर बदमाशों ने अंकुर राजवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

7 अगस्त 2018

शास्त्री नगर में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर दानिश व उसके भाई सुहैब को गोली मार दी थी। जिसमें दानिश की मौके पर मौत हो गई थी।

13 अक्टूबर 2018

सरेआम गंगानगर में एक युवक की हत्या

9 अक्टूबर 2018

एक रिटायर्ड दरोगा के बेटे की गला दबाकर हत्या

15 िदसंबर 2018

आशीष गुर्जर की गोली मारकर हत्या

जातीय हिंसा भी चुनौती

23- अप्रैल 2018

रिठानी में जातीय हिंसा, चली गोली, दो घायल

4 फरवरी 2018

दलितों और जाटों में बारात को लेकर हुआ जातीय संघर्ष, आठ घायल

3 जनवरी 2018

दलितों और जाटों में हुई हिंसा के चलते पूठा गांव में दलित युवक नीरज को मारी मारी

ये है मांग

तीन थाने

लोहियानगर,

माधवपुरम

शताब्दी नगर

ये रही उपलब्धि

नरसी गैंग के धीरज व हिमांशु को मुठभेड़ में मार गिराया।

वृद्धा की हत्या करने वाले विनय जाट को भी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।

छेड़छाड़ रोकने के लिए एंटी रोमियो सेल का गठन

थाने में इंस्पेक्टरों की तैनाती के हुए आदेश

1 लाख के इनामी बदमाश सोनू को किया गिरफ्तार

45 हथियार तस्करों की गिरफ्तारी

20 अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी

42 से ज्यादा बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोचा

यह रही आतंकी घटना 8 जुलाई 2018

असमाजिक तत्वों ने रेल पलटने के लिए पूठा रेलवे पटरी पर 17 फिट लंबा लोहे का गार्डर रख दिया था। रेल चालक की सूझबूझ से ट्रेन पलटने से बचई थी।

शहर में काफी हद तक क्राइम कंट्रोल हुआ है। अधिकतर हत्याएं आपसी रंजिशन हुई है। मनचले, चेन स्नेचर व गोतस्करों व वांटेड चल रहे बदमाशों पर गैंग स्टर व गुंडा एक्ट तक की कार्रवाई की गई है।

अखिलेश कुमार एसएसपी मेरठ