यूपी बोर्ड ने सभी जिलों के डीआईओएस को भेजे निर्देश, लगभग 11 हजार स्टूडेंट्स लेंगे भाग

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन मंगलवार को सूबे के सभी जिला मुख्यालयों में किया जाएगा। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि कंपार्टमेंट परीक्षा में लगभग 11 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इसके लिए सभी जिलों के डीआईओएस को निर्देश जारी किया जा चुका है। कंपार्टमेंट परीक्षा जिला मुख्यालयों पर स्थित राजकीय इंटर कालेजों में होगी। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करायी जाएगी।

तैनात किए जाएंगे पर्यवेक्षक

कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए सभी जिलों में डीआईओएस की ओर से पर्यवेक्षक तैनात करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा की पूरी जिम्मेदारी केन्द्र व्यवस्थापक के साथ ही पर्यवेक्षक पर भी होगी। परीक्षा के दौरान डीआईओएस को निरीक्षण का निर्देश दिया गया है। संवेदनशील जिलों में परीक्षा के दौरान विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिया गया है।