34.28 किमी लंबी और 45 मीटर चौड़ी होगी रिंग रोड

कमिश्नर बैठक कर जानी योजना की प्रगति

गढ रोड-दिल्ली रोड-हापुड़ रोड-हरिद्वार रोड को जोड़ेगी रिंग रोड

भूमि अधिग्रहण जल्द पूर्ण कराने के दिए कमिश्नर ने आदेश

Meerut। तमाम अटकलों के बाद आखिर इनर रिंग रोड प्रोजेक्ट की धूल साफ हो रही है। वहीं, 15 जनवरी को आउटर रिंग रोड का शिलान्यास होगा। शहर के सड़कों से ट्रैफिक के लोड को कम करने के लिए मेरठ में 34.280 किलोमीटर लंबी व 45 मीटर चौड़ी इनर रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है, जो दो चरणों में पूर्ण होगा। प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 1166 करोड़ रुपए है। इनर रिंग रोड पर दो फ्लाई ओवर व दो आरओबी भी बनाए जाएंगे। आउटर रिंग रोड को इनर रिंग रोड से जोड़ा जाएगा और सभी राष्ट्रीय मार्गो को आपस में जोड़ा जाएगा। बुधवार को कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने योजना के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

परियोजना एक नजर में

34.280 किमी-इनर रिंग रोड की कुल लंबाई

416 करोड़ रुपए-प्रथम चरण की कुल लागत

750 करोड़ रुपए-द्वितीय चरण की कुल लागत

1166 करोड़ रुपए-योजना की कुल लागत

109.95 हेक्टेयर-कुल भूमि का अधिग्रहण

651 करोड़ रुपए-अधिग्रहण पर कुल व्यय

प्रथम चरण में

24.95 हेक्टेयर-प्रथम चरण में भूमि अधिग्रहण

151 करोड़ रुपए-अधिग्रहण पर व्यय

15.050 किमी-प्रथम चरण की लंबाई

मेरठ-हापुड़ मार्ग (एनएच 235) से दिल्ली-हरिद्वार बाईपास (एनएच 58) जिसका निर्माण लोक निर्माण विभाग करेगा को प्रथम चरण में जोड़ा जाएगा।

मेरठ-गढ मार्ग (एसएच 14) से मेरठ-हापुड़ मार्ग (एनएच 235) तक 4.100 किमी सड़क का निर्माण मेरठ विकास प्राधिकरण व आवास विकास परिषद करेगा।

द्वितीय चरण में

85 हेक्टेयर-द्वितीय चरण में भूमि का अधिग्रहण

500-करोड़ रुपए-अधिग्रहण पर व्यय

19.230 किमी-द्वितीय चरण की कुल लंबाई

इस चरण में मेरठ-गढ मार्ग (एसएच 14) से दिल्ली-हरिद्वार मार्ग (एनएच 58) तक सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी करेगा।

इन सड़कों को जोड़ेगा

इनर रिंग रोड, गढ रोड-दिल्ली रोड-हापुड़ रोड-हरिद्वार रोड(मेरठ-पौड़ी मार्ग) को आपस में जोड़ेगा।

बनेंगे 2 आरओबी

प्रथम चरण में दो फ्लाईओवर, जिसमें एक मेरठ से परतापुर मार्ग पर व दूसरा मेरठ से हापुड़ रोड पर बनाया जाएगा। और दो आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज )भी बनाए जाएंगे। एक दिल्ली-मेरठ रेलवे लाइन पर तथा दूसरा मेरठ-हापुड़ रेलवे लाइन पर बनाया जाएगा। एक आरओबी दो लेन व एक आरओबी चार लेन होगा तथा दोनो फ्लाईओवर चार-चार लेन के होंगे। जिसकी कुल लागत करीब 201.24 करोड़ रुपए होगी।

आउटर रिंग रोड में जुड़ेगा

आउटर रिंग रोड में मेरठ-गढ रोड नेशनल हाईवे 709 ए के चैनेज 32 से नेशनल हाइवे 119 को जोड़ा जाएगा। जिसकी लंबाई 12.134 किमी होगी। इस कार्य का शिलान्यास आगामी 15 जनवरी को होगा। मेरठ बाईपास को नेशनल हाइवे 235 से जोड़ा जाएगा, जिसकी लंबाई करीब 6 किमी होगी। एनएचएआई द्वारा फिएजिबिलिटी रिपोर्ट व डीपीआर एनएचएआई मुख्यालय को भेजी गयी है।

ये रहे मौजूद

बैठक में एमडीए उपाध्यक्ष साहब सिंह, मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी आरपी सिंह, मुख्य अभियंता एमडीए दुर्गेश श्रीवास्तव, आवास विकास परिषद, एनएचएआई के अधिकारी मौजूद थे।

बदलेगी एनएच-58 की सूरत

कमिश्नर ने बताया कि एनएच 58 को ठीक कराने के लिए पीडब्ल्यूडी को 48 करोड़ रुपए शासन की ओर से दिए गए हैं। जिस पर जल्द कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।