पौधों को बढ़ायेगा अंडे का पानी

अक्सर हम अंडे को उबाल कर बचे हुए पानी को फैंक देते हैं लेकिन शायद आप नहीं जानते कि यह पानी बहुत ही लाभदायिक होता है। इसे पौधों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पानी में कई तत्व ऐसे होते है जो पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होते है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस पानी को यूज कर सकते है। घर के वातावरण को शुद्ध करने के लिए लोग पौधें लगाते हैं। घर के अंदर रखें पौधों को पूरी तरह सूरज की रोशनी नहीं मिलती, जिससे उनकी ग्रोथ ठीक तरह से हो नहीं पाती। अगर इस पानी को पौधों में डाल दें तो उनकी ग्रोथ तेजी से होती है। अंडे के पानी में मौजूद तत्व पौधों को जड़ों से मजबूत करते है।

ऐसे इस्तेमाल करें अंडे का पानी

अंडे को उबालते समय उनमें से मिनरल्स पानी में घुल जाते है जोकि अच्छी खाद की तरह काम करते है। पौधो में हमेशा फ्रेंश और ठंडा अंडे का पानी डालना चाहिए। बासी पानी डालने से उनकी ग्रोथ नहीं होती। लोग पौधों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कई कैमिकल का इस्तेमाल करते हैं। जिससे पौधों को नुकसान पहुंचता है। अंडे का पानी पौधों के लिए दवा का काम करता है। अंडे पानी के अलावा इसके छिलके भी बहुत फायदेमंद है। छिलकों को पीसकर पौधों में खाद की तरह डाल सकते है। इससे पौधों की जड़ें मजबूत होगी और ग्रोथ बढे़गी। अंडे का सेवन अधिकतर लोग करते हैं। कुछ अंडे को उबालकर खाते हैं तो कई इसे आमलेट की तरह खाना पसंद करते हैं।