स्टार्ट अप करने वाले स्टूडेंट्स को इस सेंटर का फायदा मिलेगा

kanpur@inext.co.in

KANPUR:

सीएसजेएमयू में इंक्यूबेशन सेंटर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं. गुरुवार को सीएसजेएमयू की उद्यमिता सेल की मीटिंग हुई जिसे वीसी ने काफी गंभीरता से लिया. इस बात पर फोकस किया गया कि कितने स्टूडेंट्स स्टार्टअप पर फोकस कर रहे हैं. उन्हें कैसे फंडिंग की जाए किस तरह से उनके प्रोडक्ट की मार्केटिंग की जाए इन अहम इश्यूज पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया. नेक्स्ट फाइनेंस कमेटी की मीटिंग में इंक्यूबेशन सेंटर का प्रपोजल पास होने की प्रबल संभावना है. असिस्टेंट मीडिया इंचार्ज डॉ. विवेक सिंह सचान ने बताया कि उद्यमिता सेल की मीटिंग में नये कितने स्टूडेंट्स ने स्टार्टअप पर रुचि दिखाई है. स्टूडेंट्स का प्रोडक्ट कैसा होगा उसके लिए फंडिंग का अरेजमेंट कैसे किया जाएगा. स्टूडेंट्स का प्रोडक्ट किस लेवल का है मार्केट में कैसे अपने प्रोडक्ट को स्टेब्लिश करेंगे. इस पर भी वाइस चांसलर ने काफी गंभीरता से बात की है. स्टडेंट्स के इनोवेटिव आइडिया का मेंटोर कौन होगा जब तक अच्छा मेंटोर नहीं होगा प्रोडक्ट में क्वालिटी कैसे आएगी.