97 से अधिक कंपोस्टिंग यूनिट की लोकेशन हुई ऑनलाइन

200 कंपोस्टिंग यूनिट का लक्ष्यशहर के कूडे़ के निस्तारण के लिए

180 कंपोस्टिंग यूनिट में कंपोस्ट हो रहा कूड़ा अभी तक

इनमें पुलिस लाइन, विश्वविद्यालय परिसर, मेडिकल कालेज, महिला चिकित्सालय, सूरजकुंड पार्क, माता मंशा देवी मंदिर समेत तमाम स्कूल व कालेज परिसर शामिल हैं।

निगम की वेबसाइट मेरठ नगर निगम डॉट कॉम पर मिलेगी लोकेशन

2 माह पहले तक ओडीएफ के तहत मेरठ को 18974 शौचालयों का लक्ष्य

गत माह टारगेट को 6924 कम कर 12050 शौचालय बनाने का लक्ष्य मिला

12371 ओडीएफ आवेदन के साथ टारगेट हुआ पूरा गत माह तक

2 माह में वेबसाइट पर अपलोड होंगे शौचालय के फोटो और लोकेशन

Meerut। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए निगम की तैयारियां भले ही अभी अधर में हो लेकिन निगम के काम को पूरी तरह हाईटेक तरीकों से अपडेट किया जा रहा है। ताकि निगम के काम में किसी प्रकार का गड़बड़ी की गुंजाइश ना हो और कोई भी ऑनलाइन मानकों का सत्यापन कर सकें। इसी क्रम में निगम द्वारा कूडे़ निस्तारण के लिए बनाए गए 97 कंपोस्टिंग प्लांट को पूरी तरह से ऑनलाइन कर लोकेशन अपडेट कर दिया गया है और ओडीएफ के तहत शौचालयों की लोकेशन को अपडेट किये जाने पर काम चल रहा है।

सर्वेक्षण में हमारे सभी प्रकार के कामों की जानकारी शहर के लोगों को आसानी से मिल सके इतना ही नही लोकेशन पर जाकर लोग खुद उनको सत्यापित कर सकें इसके लिए निगम की वेबसाइट पर लोकेशन को अपडेट किया गया है।

जितेंद्र केन, नोडल अधिकारी