टीएफसीए में जीती लंच बॉक्स

निर्देशक रितेश बत्रा की फिल्म 'द लंच बॉक्स' ने टोरंटों फिल्म क्रिटिक्स एसोशिएशन में बेस्ट फर्स्ट फीचर अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. इससे पहले किसी भी भारतीय फिल्म को इस अवार्ड से सम्मानित नही किया गया है. उल्लेखनीय है कि इस अवार्ड के लिए टोरंटो फिल्म क्रिटिक्स एसोशिएशन के सदस्यों द्वारा वोट दिया है. एसोशिएशन के सदस्यों में जर्नलिस्ट और फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग शामिल हैं.

टोरंटो फिल्‍म क्रिटिक्‍स ने 'द लंच बॉक्स' को चुना बेस्‍ट फर्स्‍ट फीचर फिल्‍म

छह जनवरी को मिलेगा अवार्ड

इरफान खान और निर्मत कौर की अनोखी प्रेम कहानी को दिखाने वाली फिल्म 'द लंच बॉक्स' को इससे पहले कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी काफी तारीफ मिल चुकी है. इसके बाद अब टोरंटों फिल्म क्रिटिक्स एसोशिएशन ने इस फिल्म को बेस्ट फर्स्ट फीचर के अवार्ड से नवाजा है. गौरतलब है कि टीएफसीए की आर्टिस्टिक डायरेक्टर कैमरन बैली इस अवार्ड को छह जनवरी को होने वाले फिल्म निर्माताओं को देंगे. इसके साथ ही टीएफसीए ने रिचर्ड लिंकलेटर की फिल्म बॉयहुड को टॉप थ्री प्राइज मिले हैं. इनमें फिल्म को बेस्ट फिल्म अवार्ड, रिचर्ड लिंकलेटर को बेस्ट डायरेक्टर और पेट्रिसिया अरक्वेटे को बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है.

Hindi News from Entertainment News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk