-मुख्य स्नान पर्व बीतने के बावजूद कम नहीं हो रही है कुंभ मेले में भीड़

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शाही स्नान बीतने के बाद कुंभ में भीड़ कम होने की उम्मीद थी। शहरियों के साथ ही दूर-दराज के लोगों ने सोचा था कि अब आराम से मेला घूमा जाएगा। लेकिन शनिवार और रविवार को मेले में जो रेला उमड़ा है, उसे देख शहरवासियों के साथ-साथ प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए। रविवार को आलम यह था कि शहर के सभी एंट्री प्वॉइंट्स पर वाहनों की लंबी कतारें दिख रही थीं।

नैनी और झूंसी पुल रहा घंटों जाम

शनिवार से ही नैनी व झूंसी के पुल पर लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ा। यह स्थिति रात भी रही। भीषण जाम में फंसने के कारण रविवार को कई लोगों की फ्लाइट और ट्रेन भी छूट गई। जिससे लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग तो बीच रास्ते से ही घर की तरफ वापस लौट गए।

वर्जन

पहले यह उद्देश्य था कि लोगों को अधिक से अधिक नजदीक तक पहुंचने दिया जाए। इसका नतीजा था कि मेला के पास तक बने पार्किंग पर लोगों के वाहन खड़ा कराए गए।

कुलदीप सिंह

एसपी टै्रफिक