टीम ने अवैध चबूतरे, छज्जे और पटरी को किया ध्वस्त

कांवड़ मार्ग को अतिक्रमण मुक्त बनाने में विफल निगम

अतिक्रमण टीम के वापस जाते ही हो जाता है दोबारा अतिक्रमण

Meerut। कांवड यात्रा से पहले कांवड़ मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से नगर निगम ने शहर में अतिक्रमण अभियान चला रखा है। जिसके तहत मंगलवार को घंटाघर से रेलवे रोड चौराहे तक अतिक्रमण हटाया गया। एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने दल-बल के साथ सुबह-सवेरे ही अतिक्रमण अभियान शुरू कर दिया था।

तोडे़ गए अवैध कब्जे

अभियान के दौरान निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाते हुए अवैध चबूतरे और पटरी पर बनी दीवार को तोड़ दिया। इसके साथ ही अवैध छज्जे, बोर्ड व होर्डिग्स को हटा दिया गया। मुख्य सड़क को मानक के अनुसार खाली करा दिया गया। हालांकि इस दौरान कुछ व्यापारियों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिसबल देखकर व्यापारी शांत हो गए। अभियान में एसपी सिटी रणविजय सिंह, इंस्पेक्टर देहली गेट विजय कुमार समेत निगम संपत्ति अधिकारी राजेश कुमार मौजूद रहे।

खानापूर्ति साबित हो रहा अभियान

निगम द्वारा चलाए जा रहा अतिक्रमण अभियान महज खानापूर्ति साबित हो रहा है। अभियान के दौरान निगम की अतिक्रमण टीम जहां-जहां से अतिक्रमण हटवाती है, टीम के वापस जाते ही वहां अवैध बोर्ड, ठेले और दुकानों का सामान लगाकर पुन: अतिक्रमण कर लिया जाता है।