कानपुर। 21 दिसंबर 1934 को भारत में जन्में हनीफ मोहम्मद पाकिस्तानी क्रिकेट की शान थे। हनीफ से पहले ऐसा कोई पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं था जिसे स्टार प्लेयर का दर्जा दिया जा सके। हनीफ ने करीब 17 साल तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला और अपने नाम कई बड़े रिकाॅर्ड कर गए। हनीफ कद में जितने छोटे थे, बैटिंग करने में उतने ही बड़े। इन्हें असली लिटिल मास्टर कहा जाता है। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, हनीफ ने साल 1952 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं आखिरी मैच 1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला।

16 घंटे बैटिंग कर बनाया रिकाॅर्ड

दाएं हाथ के बल्लेबाज हनीफ को बड़ी-बड़ी पारी खेलने के लिए याद किया जाता है। साल 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हनीफ की 337 रन की पारी कोई नहीं भूल सकता। इस टेस्ट मैच में हनीफ ने करीब 16 घंटे बैटिंग कर इतना बड़ा स्कोर बनाया था, यह उनके टेस्ट करियर का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर भी है। हनीफ के नाम 55 टेस्ट मैचों में 3915 रन दर्ज हैं, इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 43.98 का रहा। टेस्ट में हनीफ ने 12 शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए।

500 रन की पारी खेलने से एक रन रह गए दूर

हनीफ मोहम्मद के नाम करीब 35 साल तक फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट का हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड रहा। हनीफ ने साल 1959 में प्रथम श्रेणी मैच में कराची की तरफ से खेलते हुए बहवालपुर के खिलाफ 499 रनों की रिकाॅर्ड पारी खेली थी, हालांकि वह 500 रन बना लेते मगर एक रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। साल 1994 में ब्राॅयन लारा ने 501 रन बनाकर हनीफ का यह रिकाॅर्ड तोड़ दिया।

इन्हें कहा जाता है रिवर्स स्वीप का जनक

हनीफ मोहम्मद डिफेंसिव शाॅट खेलने के लिए जाने जाते रहे। वह मैदान में हवाई शाॅट कभी नहीं लगाते थे। यही वजह है कि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम सिर्फ दो छक्के दर्ज हैं। यही नहीं क्रिकेट में रिवर्स स्वीप का जनक हनीफ को ही माना जाता है। हनीफ ने इस शाॅट का इजाद किया बाद में सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों ने भी यह शाॅट खेलकर खूब रन बनाए।

वो भारतीय क्रिकेटर जिसे जानबूझकर मैच हारने पर टीम से निकाल दिया गया

जब जेलर बन गया इंटरनेशनल क्रिकेटर, खेल डाले इतने मैच

Cricket News inextlive from Cricket News Desk